स्वास्थ्य

फेसवॉश बनाने की विधि, बाजारू छोड़ लगाएंगे ये होममेड फेसवॉश तो लोग पूछेंगे आपके ग्लोइंग स्किन का राज

जब भी चेहरे को साफ करने के बात होती है, तो सबसे पहले फेसवॉश का नाम लिया जाता है। जी हां, मार्केट में ढेर सारे फेसवॉश मौजूद है, जिनकी मदद से आप अपना चेहरा रोज़ाना साफ करते हैं। आपके फेसवॉश आपके चेहरे के मुताबिक ज़रूर अलग हो सकता है, लेकिन जो इनमें कैमिकल का होना स्वाभाविक है। आप कोई भी फेसवॉश क्यों न यूज कर लें, लेकिन उनमें कैमिकल ज़रूर होता है, जिससे आपकी स्किन पहले के मुकाबले और भी ज्यादा खराब हो जाती है। अब आप भले इसे चेहरे को साफ करने के लिए यूज करते हों, लेकिन हकीकत तो यही है कि इससे चेहरा डल हो जाता है। इस लेख में हम आप को बता रहे हैं घर में फेसवाश बनाने की विधि, आप घर पर किस तरह से फेसवॉश तैयार कर सकते हैं

मार्केट में मिलने वाले फेसवॉश चेहरे को साफ करने में भले ही आपकी पहली पसंद बनी हो, लेकिन हकीकत तो यह है कि आप अपने चेहरे के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अब आपके मन में एक सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि आप अगर फेसवॉश से चेहरा साफ नहीं करेंगे तो किससे करेंगे। अगर हमारा जवाब यह हो कि आप चेहरा तो फेसवॉश से ही साफ करेंगे तो आप थोड़ा कन्फ्यूज हो गये होंगे। अरे नहीं, आप कन्फ्यूज नहीं हो, क्योंकि यहां हम मार्केट के फेसवॉश की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि घरेलू फेसवॉश की बात कर रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा। जानिये घर में फेसवॉश बनाने की विधि

फेसवॉश बनाने की विधि

होममेड फेसवॉश से करें चेहरे को साफ

फेसवॉश बनाने की विधि

जी हां, घरेलू फेसवॉश चाहे कोई भी क्यों न हो, लेकिन इससे आपको राहत ज़रूर मिलती है। इसके लिए इमली पहली पसंद मानी जाती है, क्योंकि इसमें एएचए भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा में से डेड स्किन हटाकर उसे रेजुवेनेट करता है और इससे चेहरा भी ग्लोइंग करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इमली का फेसवॉश कैसे बनाएं, तो चलिए अब हम आपको आगे इसको बनाने की विधि से रूबरू कराते हैं, ताकि आप इसका इस्तेमाल कर बाजारू फेसवॉश से बच सके।

यह भी पढ़े – चेहरे में बेहतरीन निखार पाने के लिए, बनाए घर में ब्लीचिंग क्रीम, खिल उठेगा आपका चेहरा

फेसवॉश बनाने में सामग्री

फेसवॉश बनाने की विधि

इमली का फेसवॉश बनाने के लिए आपको नीचे लिखी गई सामग्रियों की आवश्यकता होगी, तो चलिए जानते हैं कि कौन कौन सी सामग्रियां आपको चाहिए –

इमली का पल्प- 2 चम्मच
दही- 1 चम्मच
गुलाबजल- 1 चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल- 1
शहद- 1 चम्मच
जोजोबा ऑयल- 1 चम्मच

इमली फेसवॉश बनाने की विधि

फेसवॉश बनाने की विधि

एक कटोरी में इमली का पल्प और दही लें और दोनों को अच्छे से ब्लेंड कर लेकर इसमें गुलाबजल मिलाएं। इसके बाद विटामिन ई कैप्सूल खोल के उसकी जेल इसमें डालें और फिर कटोरी में मौजूद सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें। जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसमें शहद डालें और आखिरी में इसमें जोजोबा तेल डालकर फिर से मिक्स करें। अब यह फेसवॉश तैयार हो चुका है, इसे एक डिब्बे में भरकर स्टोर कर लें।

यह भी पढ़े – क्या आपकी स्किन भी हो गयी है बेजान, तो तुलसी के पत्तो से पाएं ग्लोइंग चेहरा2018/

कैसे यूज करें इमली का फेसवॉश

फेसवॉश बनाने की विधि

इमली फेसवॉश को पहले दोनों हाथों में थोड़ा लें और अब इसे उंगलियों के सहारे अपने चेहरे पर लगाएं। जी हां, 2 मिनट तक उंगलियों से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से वॉश कर लें। इसे रोजाना लगाने से आपकी स्किन काफी ज्यादा निखर जाएगी।

तो आप ने जाना घर पर फेसवॉश बनाने की विधि, अब आप घर पर ही फेसवॉश बना सकती हैं और घर पर बना हुआ फेसवॉश केमिकल के बिना बनता है तो १०० प्रतिशत नेचुरल हैं

यह भी पढ़ें

 

Back to top button