दिलचस्प

90% लोग नहीं जानते हैं 404 ERROR का सही अर्थ, क्या आपको है पता?

आजकल के जमाने में लोग ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट पर बिताते हैं, ऐसे में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें से एक 404 ERROR। जी हां, कई बार इंटरनेट चलाते समय आपके सामने 404 का ERROR आ जाता है, जिसे देखकर आप काफी परेशान हो जाते हैं और खूब माथापच्ची भी करते हैं। अरे भई एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को तो सबकुछ पता रहता है, लेकिन एक आम इंसान इसके बारे में नहीं जान पाता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख मेंं आपके लिए क्या खास है?

इंटरनेट चलाने वाले करोड़ो लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं। गूगल के जरिए आप किसी भी पोर्टल पर आ सकते हैं या कुछ भी सर्च कर सकते हैं, लेकिन कई बार आपको वहां 404 ERROR लिखा हुआ दिखाई देता है। 404 ERROR अक्सर नहीं दिखाई देता है, बल्कि किसी खास कारणों की वजह से दिखाई देता है, जिसके बारे में बहुत से कम लोग जानते हैं। इसके अलावा कई बार आपको नेट चलाते हुए 404 File not Found जैसा मैसेज भी दिखाई देता है, तो चलिए आज इसी के बारे में हम बात करते हैं, ताकि आपका इस सही मतलब समझ सके।

आखिर क्यों आता है 404 ERROR ?

आज हम आपको 404 ERROR  के कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं और इसके बाद हम आपको यह क्या होता है, ये भी बताएंगे –

कीवर्ड हो सकता है गलत

अगर आपको 404 ERROR  दिखाई दे रहा  है, तो इसका पहला कारण यह हो सकता है कि आपने जो कीवर्ड टाइप किया है, वह गलत हो। गलत होने की  वजह से गूगल पर सर्च नहीं हो पाता है और इस वजह 404 ERROR आता है।

वेबसाइट हो चुकी है बंद

अगर आपके सामने 404 ERROR आता है, तो इसका दूसरा कारण यह हो सकता है कि आप जिस वेबसाइट पर अपनी सामग्री खोज रहे हैं, वह वेबसाइट बंद हो चुकी हो या फिर उस वेबसाइट पर अभी सामग्री उपलब्ध नहीं है। इसलिए आपको 404 ERROR दिखाई दे सकता है।

लिंक हो चुका है डिलीट

कई बार आप गूगल पर जाकर लिंक डालते हैं तो 404 ERROR आता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वह लिंक डिलीट हो चुका होता है। जब आप कोई ऐसी सामग्री सर्च करते हैं, जोकि उपलब्ध नहीं हो या फिर उसे डिलीट कर दिया गया हो तो इस तरह की त्रुटि आना स्वाभाविक है।

क्या है 404 ERROR?

अगर आम भाषा में इसकी परिभाषा दी जाए तो यह एक प्रकार का कोड है, जिसे वेबसाइट डेवलपमेंट करते समय इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में 404 के पहले नंबर यानि 4 का मतलब बैंड एड्रेस है और लास्ट वाले 4 का मतलब बैंड URL होता है। और जब वेबसाइट में इस तरह का 404 ERROR आता है, तो इसका मतलब है कि वेबसाइट में कोई दिक्कत है, इसलिए उसे जल्दी ही रिपेयर करें, ताकि वह फिर से सही तरीके से काम करने लगे।

Back to top button