दिलचस्प

क्या आपके बच्चे भी हैंडराइटिंग है खराब तो इन तरीकों से सुधारे उसकी यह आदत

आजकल लैपटॉप-कंप्यूटर का इस्तेमाल अधिक हो गया है, जिसकी वजह से बच्चों को इस पर लिखना आसान हो गया है। जी हां, अब बच्चे कॉपी पर लिखने से कतराने लगे हैं, ऐसे में उनकी में हैंडराइटिंग खराब हो जाती है। कई बार बच्चे और अभिभावक इस पर ध्यान नहीं देते हैं और उनकी हैंडराइटिंग दिन ब दिन खराब होने लगती हैं।  दरअसल, बढ़ते तकनीक की वजह से बच्चों के कॉपी कलम में लिखने में कोई दिलचस्पी नहीं रही है, ऐसे में अगर आपका बच्चा भी इनमें से एक है, तो आज ही उसकी यह आदत सुधार डालें। जानिये हैंडराइटिंग सुधारने के लिए टिप्स

आज हम आपको हैंडराइटिंग सुधारने के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे की हैंडराइटिंग आसानी से सुधार सकते हैं। दरअसल, हैंडराइटिंग अच्छी न होने की वजह से आपके बच्चे के मार्क्स पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है, लेकिन ज्यादातर बच्चे यही सोचते हैं कि अच्छे मार्क्स के लिए उन्हें सबकुछ याद होना ज़रूरी है, न कि हैंडराइटिंग की। इसके विपरीत अगर रिसर्च की माने तो हैंडराइटिंग की वजह से आपके बच्चे के मार्क्स और भी अच्छे आ सकते हैं, क्योंकि एक अच्छी हैंडराइटिंग टीचर के सामने आपके बच्चे का एक अलग ही प्रभाव पड़ता है।

हैंडराइटिंग सुधारने के लिए टिप्स

स्टडी टेबल की ऊचाई सही हो

हैंडराइटिंग सुधारने के लिए टिप्स

आपको सबसे पहले इस पर ध्यान देना चाहिए कि आपका बच्चा जिस टेबल पर पढ़ाई कर रहा है, उसकी ऊचाईं इतनी होनी चाहिए कि उनका बच्चा कोहनी रखकर आराम से लिख सके। इसके अलावा कुर्सी भी काफी आरामदायक होना चाहिए, जिसमें बच्चे का पैर आसानी से जमीन तक पहुंच सके, वरना उसका ध्यान बार बार भटकता रहेगा। उसकी हैंडराइटिंग बेहतर हो जाएगी

पैंसिल सही से पकड़ाए

हैंडराइटिंग सुधारने के लिए टिप्स

जी हां, अपने बच्चे को इस बात की पूरी जानकारी दें कि पैंसिल पकड़ने का सही तरीका क्या है। अगर आपके बच्चे को पैंसिल सही तरीके से पकड़नी आएगी तो उसकी हैंडराइटिंग अच्छी हो जाएगी। आप बच्चे को अंगूठे और दूसरी उंगली के बीच में पैंसिल रखकर उसके ऊपरी भाग को कपड़कर लिखना सिखाएं, इस तरह पैंसिल पकड़ने से बच्चे को लिखने में आसानी होगी और उसकी हैंडराइटिंग बेहतर हो जाएगी।

न्यू स्टाइल सिखाएं

हैंडराइटिंग सुधारने के लिए टिप्स

बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए उसे अलग अलग तरीकों से सिखाएं। जी हां, इसके लिए नोटबुक के हर पन्ने पर एक-एक अल्फाबैट लिखकर बच्चे को बताएं कि उसे कैसे लिखा जाता है। फिर उसे प्रैक्टिस करने को कहें। अगर वह रोज़ाना ऐसी प्रैक्टिस करने लगेगा तो उसकी हैंडराइटिंग बहुत ही जल्दी सुधर जाएगी।

राइटिंग प्रौजेक्ट्स

हैंडराइटिंग सुधारने के लिए टिप्स

अगर आपके बच्चे की उसकी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है, तो ऐसे में आपको उसे राइटिंग प्रौजेक्ट्स सिखाएं। इसके लिए आप उसे अपने दोस्त को लेटर लिखने को कहे या कोई अच्छी कविता लिखने को कहे। ऐसा करने से उसकी हैंडराइटिंग सुधर जाएगी, क्योंकि इसके लिए वह बहुत ही ज्यादा सफाई से लिखेगा। ये थे हैंडराइटिंग सुधारने के लिए टिप्स

इन्हें भी अपनाएं

  • बच्चों को बिना कटिंग के लिए लिखने को कहें और ओवरराइटिंग न कहें।
  • सभी अल्फाबेट एक ही लाइन में लिखने को कहें।
  • शब्दों के बीच कितनी जगह छोड़नी चाहिए, यह भी सिखाएं।

आप को हमारे ये लेख’ ‘हैंडराइटिंग सुधारने के लिए टिप्स’ कैसे लगा अपनी रहे दें और हैंडराइटिंग सुधारने के ये टिप्स आप के ज़रूर काम आएगी

 

Back to top button