16 में डेब्यू, 19 में शादी, अंडरवर्ल्ड से रिश्ता, बर्बाद हो गई यह एक्ट्रेस, अब 30 साल बाद कमबैक
आज बात हिंदी सिनेमा की एक गुमनाम अभिनेत्री की. कभी वो अभिनेत्री खूब चर्चा में आ गई थी लेकिन बाद में अंडरवर्ल्ड से नजदीकी ने उसका करियर डुबो दिया. बात यहां हो रही है अभिनेत्री सोनम खान की. 50 वर्षीय सोनम ने त्रिदेव फिल्म के फेमस गाने ‘ओए…ओए…नजर ने किया है इशारा’ से सभी का दिल जीत लिया था.
90 के दशक में सोनम ‘बिकिनी गर्ल’ के नाम से पहचान रखती थी. कभी बेहद चर्चा में रहने वाली सोनम अचानक से बॉलीवुड से गायब हो गई थी. सोनम का जन्म 2 सितंबर 1972 को मुंबई में हुआ था. 50 वर्षीय यह अभिनेत्री अब बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने ढेर सारी बातचीत की है.
अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम से जुड़ा नाम, छोड़ दिया देश
90 के दशक के दौरान हिंदी सिनेमा में अंडरवर्ल्ड का खूब हस्तक्षेप हुआ करता था. कई अभिनेत्रियों के संबंध अंडरवर्ल्ड से रहे हैं. वहीं सोनम का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम से जुड़ा था. अबू संग रिश्ते में आने के बाद सोनम खान ने देश ढोड़ दिया था और वे बाहर चली गई थीं.
‘त्रिदेव’ के निर्देशक से की शादी
महज 19 साल की उम्र में सोनम खान ने राजीव राय से शादी कर ली थी. राजीव फिल्म ‘त्रिदेव’ के निर्देशक है. राजीव पर एक जानलेवा हमला हुआ था इसके बाद राजीव और सोनम देश छोकर विदेश चले गए थे. हालांकि अब सोनम भारत आ चुकी हैं.
14 की उम्र में डेब्यू, अब 30 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार
सोनम अब बड़े पर्दे पर 30 साल आबाद वापसी करेगी. उन्होंने साक्षात्कार में बताया कि, मुझे मौका मिला तो मैं फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी डेब्यू करना चाहूंगी. बता दें कि महज 16 साल के उम्र में सोनम ने अभिनय के क्षेत्र में साल 1988 में आई फिल्म ‘विजय’ से अपने कदम रख दिए थे.
अभिनेत्री ने कहा कि, विजय से करियर की शुरुआत करने के बाद मेरे पास नए ऑफर्स की लाइन लग गई थी. मुझे जरा भी स्ट्रगल नहीं करना पड़ा था. इसके बाद त्रिदेव , मिट्टी और सोना से मुझे रातों रात पॉपुलैरिटी मिल गई थी.
मेरे लिए इंडस्ट्री सदा सपोर्टिव रही
साक्षात्कार में सोनम ने कहा कि, ”मेरे लिए इंडस्ट्री हमेशा सपोर्टिव रही है. मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. मेरे मन में कोई रिग्रेट्स या कम्प्लेंट्स नहीं हैं. सबको पता था मैं कितनी यंग हूं, सब मुझे उस वक्त बच्चे की तरह की ट्रीट करते थे. मैंने पिछले तीस सालों में पूरी दुनिया के चक्कर काट लिए हैं और ये पूरा वक्त मैंने अपने बेटे गौरव राय को दिया है. वो ही मेरी जिंदगी है”.