योगी आदित्यनाथ के समर्थन में खुलकर सामने आईं कंगना, बोलीं योगी जीतेगा तो यूपी जीतेगा
जबसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हुई है तबसे ही हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा कंगना रनौत ने भी इस पर अपनी पैनी नज़र बना रखी है. एक के बाद एक यूपी चुनाव पर कंगना अपनी बात रख रही हैं. उन्होंने अब तक कई बार भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में बयान दिए हैं.
कंगना रनौत ने एक बार फिर से भाजपा और CM योगी के समर्थन में बात की है. एक के बाद एक कंगना भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बयान दे रही है और अब एक बार फिर से अभिनेत्री ने भाजपा एवं CM योगी की जीत की कामना की है. उन्होंने साफ़ कह दिया है कि योगी की जीत होगी तो पूरे उत्तर प्रदेश की जीत होगी.
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के तहत अपनी बात रखती है. इंस्टा स्टोरी में कंगना ने लिखा है कि, ”अब ना सोएगा कोई भूखे पेट, योगी सरकार उत्तर प्रदेश के लिए सुख और समृद्धि का है संकेत. योगी सरकार ने पांच वर्षों में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया है. गरीब जरुरतमंदों के घरों में चूल्हा जलाया है. योगी जीतेगा तो UP जीतेगा”.
इससे पहले कंगना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो भी साझा किया था. वीडियो साझा करने के साथ अभिनेत्री ने लिखा था कि, ”विजय का ये कीर्तिमान टूटे ना. एक भी वोट छूटे ना. जय श्री राम”.
View this post on Instagram
वहीं कंगना ने वीडियो में कहा था कि, ”नमस्ते दोस्तों, हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं. इस चुनावी कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हथियार है वोट. याद रखें कि हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है, इसलिए भर-भर के वोट दें और जब भी वोट देने जाए अपने साथ तीन से चार लोगों को जरूर लेकर आए. याद रखिए विजय का ये कीर्तिमान टूटे ना, एक भी वोट छोटे ना. जय श्री राम”.
पीएम मोदी-सीएम योगी की तस्वीर भी की थी साझा…
इससे पहले कंगना ने यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर पोस्ट करने के साथ अभिनेत्री ने लिखा था कि, ”उन्हें पराजित कौन करेगा, जिनके रक्षक राम हैं. अंतिम विजय हमारी ही होगी, ये तय है”.
गिनवाई थी योगी सरकार की योजनाएं…
इससे ठीक पहले कंगना योगी सर्कार की योजनाएं गिनवा चुकी है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि, ”मिशन शक्ति से हुई महिलाएं सुरक्षित, बेटियों को मिला पढ़ने-लिखने, आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर बन घूमने की पूरी आजादी. आधी आबादी को मिला पूरा सम्मान, योगी सरकार ने यूपी का बढ़ाया मान, जिसने उठाया है महिला बच्चियों की सुरक्षा का बीड़ा, जिसने किया है यूपी का विकास और ऊंचा नाम, जिसने लगाया है गुंडागर्दी और अपराधियों पर लगाम, आओ मिलकर करें सम्मान, योगी ने किया है उपयोगी काम”.
बात कंगना के वर्कफ़्रंट की करें तो आख़िरी बार कंगना तमिलनाडु की पूर्व सीएम और दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म ‘थलाईवी’ में नज़र आई थीं. उनकी आगामी फिल्म ‘तेजस’ है. लेकिन फिलहाल वे अपने शो ‘लॉकअप’ के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई है. एकता कपूर के इस शो को कंगना होस्ट करेंगी. शो 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है.