बॉलीवुड

पब में गिरफ्तारी पर ऋतिक की सुजैन खान ने दी सफाई, पब पार्टी पर गुरु रंधावा ने मानी गलती

कोरोना काल में और कर्फ्यू के समय में देर रात तक पार्टी करने के चलते देश की कई मशहूर हस्तियां निशाने पर आई है. हाल ही में मुंबई के एक पब में पूर्व मशहूर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना सहित फ़िल्मी दुनिया के कई जाने-माने लोग पार्टी करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं.

सुरेश रैना, मशहूर रैपर बादशाह, पंजाबी गायक गुरु रंधावा और सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान सहित कई हस्तियों पर नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन का आरोप था. जानकारी के मुताबिक़, 34 सेलेब्स सहित पब के स्टाफ के 7 लोग इस मामले में रडार पर आए हैं. इन सभी पर कोरोना नियमोंकी धज्जियां उड़ाने और नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन का आरोप है. जानकारी यह भी मिली है कि, सभी को गिरफ्तार करने के बाद जमानत भी दे दी गई है. इस मामले पर अब सुजैन खान और गुरु रंधावा के बयान सामने आए हैं.

ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने इस मामले को लेकर लिखा है कि, ‘बीती रात मैं करीबी दोस्त के बर्थडे डिनर में थी और हममें से कुछ लोग जेडब्लू मैरियट के ड्रैगन फ्लाई क्लब चले गए. रात 2.30 बजे कुछ अथॉरिटीज क्लब में आईं. जब तक क्लब मैनेजमेंट और अथॉरिटीज मामले को सुलझा रही थीं, तब तक वहां मौजूद सभी मेहमानों को 3 घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

सुजैन खान ने आगे लिखा है कि, ‘फाइनली हमें सुबह 6 बजे वापस आने दिया गया. इसलिए मीडिया की तरफ से जो कयास लगाए हैं कि गिरफ्तारियां हुईं, ये बिल्कुल गलत और गैरजिम्मेदाराना हैं.’ सुजैन खान ने मुंबई पुलिस के लिए भी नॉट लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हमें क्यों रुकवाया गया, अथॉरिटीज और क्लब के बीच क्या समस्याएं थीं. मैं इस स्टेटमेंट के जरिये साफ कर देना चाहती हूं. मुंबई पुलिस का मैं बहुत आदर और सम्मान करती हूं साथ ही मुंबई के लोगों को सुरक्षित रखने के उनके प्रयासों का भी. लोगों के हित में उनकी लगातार ऐसी चौकसी के बिना हम सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएंगे.’

गुरु रंधावा बोले- अनजाने में गलती हुई..

इस मामले पर पंजाबी और बॉलीवुड गायक गुरु रंधावा ने भी सफाई जारी की है. उन्होंने आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा है कि, ‘गुरु रंधावा, जो कि करीबी दोस्तों के साथ डिनर पर गए थे, उन्हें बीती रात गैरइदातन हुई इस घटना पर काफी पछतावा है. दुखद है कि उन्हें लोकल अथॉरिटीज की तरफ से लगाए गए नाइट कर्फ्यू की जानकारी नहीं थी. वह भविष्य में सरकार की सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल्स को ध्यान रखने में पूरी सावधानी बरतेंगे. वह नियम-कानून मानने वाले इंसान हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे.’

सुरेश रैना ने भी दी सफाई…

इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रीना पहले ही सफे दे चुके हैं. रैना की और से जारी बयान में कहा गया है कि, ‘पूर्व भारतीय क्रिकेटर हमेशा नियमों का ध्यान रखते हैं और उनका पालन करते हैं’ रैना ने यह भी कहा कि, उन्हें स्थानीय नियमों के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी.

रैना की मैनेजमेंट टीम ने बयान जारी कर कहा कि, ‘सुरेश रैना मुंबई में एक शूट के चलते गए थे जो काफी रात तल चला. इसके बाद उनके एक दोस्त में डिनर के लिए बुलाया, क्योंकि उन्हें दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. उन्हें स्थानीय प्रोटोकॉल और टाइमिंग (कर्फ्यू) के बारे में जानकारी नहीं थी.’

Back to top button