बॉलीवुड

हेमा मालिनी से शादी रचाने के लिए धर्मेंद्र ने अपनाया था इस्लाम, इस तरह हुआ था इनका प्यार शुरु

धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से अलग नहीं होना चाहते थे और यह हेमा मालिनी को अपना बनाना चाहते थे

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई जोड़ियां है जिनके प्यार के किस्से काफी मशहूर है, लेकिन आज हम ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेम कहानी के बारे में जानकारी दे रहे हैं, इन दोनों की लव स्टोरी वर्तमान समय में लाखों युवाओं के लिए किसी उदाहरण से कम नहीं है, वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर प्रेम कहानियां ऑन स्क्रीन पर देखने को मिलती है परंतु इससे कहीं ज्यादा ऑफ स्क्रीन पर प्रेम कहानियां बनती है.

फिल्मों में काम करते-करते अक्सर सितारों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती है और इनके बीच प्यार का सिलसिला आरंभ हो जाता है, अपने दौर में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रेम कहानी काफी सुर्खियों में छाई हुई थी, लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी सुर्खियों में बनने की वजह सिर्फ यह नहीं था कि बॉलीवुड के ही-मैन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीमगर्ल को पसंद किया है बल्कि इसके पीछे की मुख्य वजह धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, जब हेमा मालिनी से धर्मेंद्र को प्यार हुआ था तब धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर के साथ हो गई थी और उनके चार बच्चे भी थे, लेकिन इन सबसे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को कोई भी फर्क नहीं पड़ा था।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सी फिल्मों में एक साथ काम किया है, इन दोनों ने सीता और गीता, शोले, राजा रानी जैसी सुपर हिट फिल्में दी है और साथ काम करते-करते इनके बीच प्यार का सिलसिला चालू हो गया था, वर्ष 1970 में फिल्म “तुम हसीं मैं जवां” के सेट पर धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था, लेकिन धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, आप लोगों ने सुना तो होगा कि प्यार पर किसका बस चलता है, बस कुछ इस तरह ही धर्मेंद्र के साथ हुआ था, धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से अलग नहीं होना चाहते थे और यह हेमा मालिनी को अपना बनाना चाहते थे.

धर्मेंद्र और हेमा के रिश्ते के लिए हेमा के घर वाले बिल्कुल भी राजी नहीं थे धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से शादी करने के लिए बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ा था आखिर में धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी से शादी कर ली थी ताकि धर्मेंद्र को अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक ना देना पड़े।

आपको बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से इनके चार बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, दो बेटियां अजीता देओल और विजेता देओल है, एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने खुद यह बताया था कि वह धर्मेंद्र की पहली पत्नी को पसंद करती है, लेकिन वह धर्मेंद्र के बिना रह भी नहीं सकती हैं, धर्मेंद्र के सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उनको बिल्कुल भी यह समझ नहीं आ रहा था कि वह अपनी पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कैसे करें, क्योंकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी इनको तलाक देने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थी, आखिर में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने यह निर्णय लिया कि यह दोनों इस्लाम धर्म को अपनाकर विवाह करेंगे, वैसे अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं, अभिनेता धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से दो बेटियां हैं जिनका नाम एशा देओल और अहाना देओल है और इन दोनों बेटियों की शादी हो गई है।

Back to top button