विशेष

Valentine Day 2018 Special: इन प्यार भरे quotes और messages से करें अपने चाहने वालों को wish

हम सबके जीवन में प्यार एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. हम सभी को कभी न कभी किसी न किसी से प्यार जरूर होता है. जिस वक्त ये फीलिंग हमारे मन में आती है हम ये भरोसा करने लग जाते हैं कि यही एक बात है जो सच है और बाकी सब कुछ झूठ और फरेब है. प्यार हो जाने पर इंसान अपने सपनों को किसी और की सोच के साथ साझा करने लगता है. प्यार एक खूबसूरत एहसास है. जिससे आप प्यार करते हैं यदि एक दिन वह दिखाई न दे तो आपका मन घबराने लगता है. मन में तरह-तरह के गलत ख्याल आने लगते हैं. प्यार के बिना ज़िंदगी नीरस, फालतू, बकवास या अधूरी-अधूरी सी लगने लगती है. प्यार के अनेकों रूप होते हैं. जरूरी नहीं कि एक प्रेमी और प्रेमिका के बीच ही प्यार संभव है. प्यार एक मां अपने बेटे से भी करती है और एक बेटी अपने पिता से. प्यार एक बहन अपने भाई से भी करती है और एक दोस्त अपने दोस्त से. प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती. यह एक ऐसा एहसास है जो बिना कुछ बोले ही अपनी मौजूदगी दर्ज करवा देता है. – valentines day quotes

आज वैलेंटाइन डे है और आज के दिन इस खास मौके पर हम आपके लिए विद्वानों द्वारा दिए गये कुछ मशहूर कोट्स – valentines day quotes लेकर आये हैं. ये कोट्स प्यार की असली परिभाषा बताते हैं. इन्हें आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर करके अपनी प्रेम की गहराई बयां कर सकते हैं.

valentines day quotes

 

  1. जहां प्रेम है, वहां जीवन है- महात्मा गांधी
  2. प्रेम ईश्वर की प्रतिमा है और निष्प्राण प्रतिमा नहीं, बल्कि दैवीय प्रकृति का जीवंत सार, जिससे कल्याण के गुण छलकते रहते हैं- लूथर
  3. प्रेम केवल खुद को ही देता है और खुद से ही पाता है. प्रेम किसी पर ‍अधिकार नहीं जमाता, न ही किसी के अधिकार को स्वीकार करता है. प्रेम के लिए तो प्रेम का होना ही बहुत है- खलील जिब्रान
  4. प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थायी होती है- महात्मा गांधी
  5. प्रेम एक ऐसा फल है जो हर मौसम में पाया जाता है और जिसे सभी पा सकते हैं- अज्ञात
  6. प्रेम की शक्ति नफरत की ताकत से हजारों गुना प्रभावशाली होती है- अज्ञात
  7. हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के साथ मिलो, मुस्कान प्रेम की शुरुआत जो है- मदर टेरेसा
  8. हमारे अन्तर में यदि प्रेम न जाग्रत हो, तो विश्व हमारे लिए कारागार ही है- रविंद्रनाथ ठाकुर
  9. प्रेम की पवित्रता का इतिहास ही मनुष्य की सभ्यता का इतिहास है, उसका जीवन है- शरतचंद्र चटर्जी
  10. हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी खुशी है उसके लिए नब्बे प्रतिशत प्रेम ही उत्तरदायी है- सी. एस. लुईस
  11. प्यार का यही मतलब है कि दो अकेले लोग एक दूसरे को सहारा दें, छूएं और अभिवादन करें-रेनर मारिया रेल्फे
  12. प्रेम के अलावा प्रेम की और कोई इच्छा नहीं होती. पर अगर तुम प्रेम करो और तुमसे इच्छा किए बिना ना रहा जाए, तो यही इच्छा करो कि तुम पिघल जाओ प्रेम के रस में और प्रेम के इस पवित्र झरने में बहने लगो- खलील जिब्रान
  13. केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं- ओशो
  14. प्रेम का नाता संसार के सभी संबंधों से पवित्र और श्रेष्ठ है- प्रेमचंद
  15. प्रेम क्रय नहीं किया जाता, वह अपने आप को अर्पित करता है- लांग फेलो

Back to top button