योगी के सामने भावुक हुए सुनील शेट्टी, कहा- हम अच्छे काम भी करते है, बायकॉट बॉलीवुड रुकवा दीजिए
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य में फिल्म सिटी बनाने को लेकर हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ एक मुलाकात की. हाल ही में इस सिलसिले में योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के कई लोकप्रिय कलाकारों से मुलाकात और चर्चा की.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets members of the Bollywood fraternity in Mumbai
There is excellent connectivity in Uttar Pradesh. We are constructing the Jewar airport near the Film City in the state, says UP CM Adityanath. pic.twitter.com/87GPMBDw6k
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2023
सीएम योगी संग बैठक में सुनील शेट्टी, कैलाश खेर, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, सोनू निगम, निरहुआ, रवि किशन, बोनी कपूर, मनमोहन शेट्टी, जैकी भगनानी, राजपाल यादव सहित फ़िल्मी दुनिया से जुड़े अन्य लोग पहुंचे. बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया’ के रूप में दिखाया गया.
मुंबई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड के निर्माताओं और निर्देशकों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/fEeAn7erjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2023
मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने बॉलीवुड कलाकार से कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान बायकॉट बॉलीवुड पर भी चर्चा हुई. यह मुद्दा अभिनेता सुनील शेट्टी ने उठाया. सीएम योगी से सुनील शेट्टी ने कहा कि, ”एक हैशटैग जो चल रहा है. हैशटैग बॉयकॉट बॉलीवुड. आपके कहने से ही ये रुक भी सकता है. हम 99 प्रतिशत लोग दिन भर ड्रग्स नहीं लेते. हम वैसे हैं नहीं.
हम दिन भर गलत काम नहीं करते. अच्छे काम भी करते हैं. भारतीयों से अगर किसी ने जोड़ा है तो वो है म्यूजिक. हमारी म्यूजिक और कहानियों पर हमें ध्यान देना चाहिए”. आगे अभिनेता ने सीएम योगी से कहा कि, ”अगर आप और हमारे प्रधानमंत्री ये चाहें तो बॉयकॉट बॉलीवुड रुक सकता है”.
CBI WhoKilled Sushant@itsSSR justice matters and will always matter.
Justice is owed @PMOIndia @HMOIndia @rashtrapatibhvn#BoycottPathan #BoycottBollywood
— ❤️ 🇺🇸 IT’S KAUR 🇺🇸 ❤️ (@its_ksaini) January 6, 2023
वहीं सीएम योगी संग हुई मीटिंग के बाद मशहूर गायक कैलाश खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”उत्तर प्रदेश कनेक्टिविटी और सुरक्षा सहित हर पहलू में विकास कर रहा है. योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन की दिशा में काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का विकास हो रहा है”.
Uttar Pradesh is developing in every aspect including connectivity and security. Yogi Adityanath working towards PM Modi’s vision of ‘Ek Bharat, Shresth Bharat’ is developing a film city in the state of UP: Singer Kailash Kher on meeting Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at Mumbai pic.twitter.com/431NktXlEa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2023
जबकि मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने मीडिया से कहा कि, ”मेरी एक फिल्म का डायलॉग है, ‘जब मैंने एक बार कमिटमेंट कर दी तो मैं खुद की भी नहीं सुनता’. इसी की तर्ज पर जब योगी जी ने ठान लिया कि प्रदेश में फिल्म सिटी बनेगी, तो बनवा देंगे. मैंने अपनी आखिरी 3 फिल्मों की शूटिंग यूपी में की”.
Mumbai | There’s a dialogue from one of my films,”Jab meine ek baar commitment kardi toh mein khud ki bhi nahi sunta,”…So,once Yogi Ji has determined that there’ll be a film city in the state, then he’ll make it happen. I shot my last 3 films in UP: Boney Kapoor, producer pic.twitter.com/K7ku40BC2Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 5, 2023
बता दें कि बीते कुछ समय में बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंडकाफी चर्चा में रहा है. साल 2022 में यह हैशटैग खूब चला है. कई बॉलीवुड फिल्मों पर इसका बुरा असर देखने को मिला है. साल 2022 में इसके कारण अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे स्टार्स की फ़िल्में फ्लॉप हो गई. जबकि अब शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म ‘पठान’ भी इसकी चपेट में है.