इस मजबूरी में सलीम खान ने की थी हेलन से दूसरी शादी, अपनी पत्नी और चारों बच्चों को दिया था धोखा
गुजरे दौर के मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान 87 साल के हो गए हैं. सलीम खान का जन्म 24 नवंबर 1935 को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुआ था. काम की तलाश में, करियर में कुछ बड़ा करने के उद्देश्य से सलीम खान जवानी के दिनों में इंदौर से मुंबई आ गए थे.
सलीम अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन इस काम में वे कुछ ख़ास कर नहीं पाए. फिर उन्होंने लेखन के क्षेत्र में हाथ आजमाया और हिंदी सिनेमा को कई शानदार फ़िल्में दी. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों की कहानियां लिखी है. सलीम खान अपनी निजी जिंदगी से भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं.
सलीम खान ने साल 1964 में सलमा खान से शादी की थी. शादी के बाद दोनों चार बच्चों के माता-पिता बने. दोनों के तीन बेटे सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान है. वहीं कपल की एक बेटी का नाम अलवीरा खान अग्निहोत्री है.
शादीशुदा होने और चार बच्चों के पिता होने के बावजूद सलीम खान ने एक और शादी कर ली थी. सलीम की दूसरी शादी मशहूर अभिनेत्री हेलन से हुई थी. हेलन गुजरे दौर में अपने डांस से हर किसी का दिल जीत लिया करती थी. हेलन दूसरे विश्वयुद्ध की त्रासदी के बाद भारत आ गई थीं.
भारत आकर वे हिंदी सिनेमा में काम करने लगी. यहां पर उन्होंने पहले कुछ एक फिल्मों में काम किया और फिर उन्हें काम मिलने में मशक्कत करनी पड़ी. इसी बीच सलीम से उनकी मुलाकात हुई. दोनों में दोस्ती हो गई और फिर जल्द ही रिश्ता प्यार में बदल गया.
सलीम और हेलन के रिश्ते की खबर बाहर भी आ चुकी थी. दोनों का रिश्ता छिपाए नहीं छिपा. दोनों ने ऐसे समय में एक दूसरे का साथ दिया और हमेशा साथ रहने का वचन ले लिया. जब सलीम और हेलन के रिश्ते की चर्चा आम तौर पर भी होने लगी तो सलीम ने हेलन से शादी कारण का फैसला ले लिया.
सलीम खान ने सोचा कि वे हेलन को लोगों के हंसने के लिए अकेला नहीं छोड़ सकते है. इसके बाद दोनों ने बिना किसी की परवाह किए शादी रचा ली. साल 1981 में दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि सलीम के साथ ही यह हेलन की भी दूसरी शादी थी. हेलन ने पहली शादी साल 1957 में फिल्म निर्देशक प्रेम नारायण अरोरा से की थी. साल 1974 में दोनों का तलाक हो गया था.
शादी के बाद सलीम और हेलन की कोई संतान नहीं हुई. लेकिन दोनों ने अर्पिता खान शर्मा को गोद लिया था. बता दें कि अर्पिता की शादी साल 2014 में बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा से हुई थी.