राशिफल

जन्मतिथि के अनुसार खरीदें वाहन, गाड़ी के साथ जिंदगी भी सही ट्रैक पर चल पड़ेगी

लोग बड़े उम्मीद के साथ वाहन खरीदते हैं..चाहें वो चार पहिया हो या फिर बाईक ही क्यों ना.. गाड़ी खरीदना लोगों के लिए एक सपने पूरे करना जैसा होता है। एक अच्छी खासी रकम खर्च कर जब लोग अपने घर में वाहन लाते हैं तो ये चाह रखतें हैं कि उस वाहन के साथ उनकी जिंदगी की गाड़ी भी सही दौड़ेगी। लेकिन कई बार इन उम्मीदों पर पानी फिर जाता है और उक्त वाहन आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो जाता है।

रोड एक्सीडेन्ट से लेकर दूसरी अप्रिय घटनाए घटित होने लगती हैं। वैसे तो इन घटनाओं पर किसी का वश नही है लेकिन फिर भी अगर ज्योतिष का सहारा लिया जाए तो काफी हद तक साकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। ..अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के अनुसार व्यक्ति की राशि, स्वामी ग्रह, शुभ अंक, रंग आदी का निर्धारण किया जाता है। अगर गाड़ी खरीदते समय शुभ अंक और रंग आदी का ध्यान रखा जाए तो खरिदा गया वाहन आपके लिए शुभ साबित होता है.. और गाड़ी के साथ आपकी जिंदगी की दिशा गोचर भी सही रहती है। Buy-vehicle-according-to-your-birth-date-get-good-luck

कैसे करें शुभ अंक का निर्धारण

वाहन (कार, स्कूटर, बाइक, बस, टैम्पो इत्यादि) का रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रंग आपके लिए शुभ रहे यह अंक ज्योतिष से मूलांक के आधार पर जान सकते हैं। अंक ज्योतिष में मूलांक जन्म तारीख को कहते हैं। जैसे 19 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 प्लस 9=10 अर्थात एक होगा। वाहन अंक जानने के लिए वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बरों को जोड़कर इकाई में परिवर्तित करते हैं जैसे वाहन संख्या 5674 (5 प्लस 6 प्लस 7 प्लस 4 =22=2 प्लस 2 = 4) नम्बर का अंक 4 बनेगा। मूलांक स्वामी के आधार पर शुभ वाहन अंक एवं रंग का निर्धारण इस प्रकार करें।

एक मूलांक किसी भी महिने के 1,10,19,28 तारिश को जन्मे व्यक्ति का मूलांक एक होता है जिसका स्वामी ग्रह सूर्य होता है सूर्य की चंद्र, मंगल एवं गुरू से मित्रता है तथा शुक्र व शनि इसके शत्रु हैं। अतः इनके लिए 1, 2, 3 व 9 अंक वाले वाहन शुभ रहेंगे जो क्रमश: सूर्य, चंद्र, गुरू तथा मंगल का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही इनके लिए वाहन का रंग सुनहला, सफेद, पीला, ताम्रवर्ण, हल्का भूरा तथा क्रीमिश शुभ रहेंगे।

मूलांक 2 – जिनका जन्म किसी भी मास की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक स्वामी चन्द्रमा है। इनके लिए 1, 2 तथा 5 अंक वाले वाहन शुभ रहेंगे। साथ ही सफेद, क्रीम, अंगूरी तथा हल्का हरा रंग शुभ होगा।

मूलांक 3 – इसका स्वामी गुरू है, जिनका जन्म किसी भी मास की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है, उनके लिए 1, 2, 3 व 9 अंक और पीला, हल्का गुलाबी, क्रीमिश, सफेद रंग शुभ रहेगा।

मूलांक 4 – किसी भी माह की 4, 13, 22 अथवा 31 तारीख को जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिसका स्वामी राहु है। इनके लिए 4 5, 6, 7 व 8 अंक और वाहन का रंग धूप-छांव, हरा, सफेद, खाकी भूरा, नीला तथा काला श्रेष्ठ रहेगा।

Back to top button