जब शाहिद के साथ कंगना को गुजारनी पड़ी थी रात, कहा- मुझे सोने नहीं दिया, मैं थक गई थी
आज के दौर की सबसे मशहूर और सफ़ल अदाकाराओं में कंगना रनौत भी गिनी जाती हैं. कंगना रनौत ने हिंदी सिनेमा में बड़ी और ख़ास पहचान बनाई है. कंगना बीते 16 सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं और अपनी बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है.
कंगना रनौत ने अपने 16 साल के फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी है और वे अब तक चार नेशनल अवॉर्ड पर कब्जा जमा चुकी है. इतना ही नहीं साल 2021 में कंगना देश के चौथे सबसे ऊंचे नागरिक सम्मान पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी है. उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला था.
कंगना रनौत अपनी बेबाकी और हाजिरजवाबी के लिए भी जानी जाती हैं. वे अक्सर किसी भी मुद्दे पर खुलकर बोलने के चलते चर्चा में आ जाती है. बता दें कि कंगना फिलहाल तो अपनी निजी ज़िंदगी में अकेली है हालांकि उनके कई अभिनेताओं के साथ अफेयर रहे हैं.
ऋतिक रोशन, आदित्य पंचोली, अजय देवगन जैसे शादीशुदा स्टार्स के अलावा कंगना का अध्ययन सुमन से भी रिश्ता रहा है. वैसे आज हम आपको कंगना और शहीद कपूर से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं. बता दें कि दोनों कलाकार बड़े पर्दे पर भी साथ में नज़र आए हैं. फिल्म का नाम था ‘रंगून’ जो कि साल 2017 में प्रदर्शित हुई थी.
फिल्म रंगून में कंगना और शाहिद के साथ सैफ अली खान ने भी काम किया था. फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी लेकिन शाहिद और कंगना ने इसमें जमकर इंटीमेट और किसिंग सीन दिए थे जो कि काफी चर्चा में रहे थे.
कंगना रनौत ने एक बार फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा साझा किया था. तब उन्होंने बताया था कि एक दिन वे अपनी इस फिल्म की शूटिंग खत्म करके वापस जा रही थी तब उन्हें रुकने की कोई जगह नहीं मिली थी. हालांकि बड़ी मशक्कत करने के बाद कंगना को रुकने के लिए एक कॉटेज मिला था.
कंगना रनौत को एक कॉटेज में शाहिद कपूर और फिल्म की टीम के साथ ठहरना पड़ा था. उन्होंने आगे कहा था कि शूटिंग के बाद वे काफी थकान महसूस कर रही थी और आराम चाहती थी लेकिन शाहिद कपूर के कारण कंगना सो नहीं सकी थी.
कंगना ने कहा था कि शाहिद अपने दोस्तों के साथ गाना बजाना कर रहे थे और उस समय उन्हें नींद आ रही थी लेकिन शोर शराबे के बीच में कंगना सो नहीं पाई थी.