समाचार

जानिए कोरोना फिर कैसे मचाने लगा कोहराम: 24 घटें में 56 फीसदी की उछाल, 90 हजार नए केस, 325 मौत

भारत में एक बार फिर कोरोना ने खतरे की घंटी बजा दी है। ये वक्त सभी के सावधान हो जाने का है। भले ही इस समय कोरोना के कम खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन की चर्चा ज्यादा हो रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि डेल्टा जैसे अधिक खतरनाक वैरिएंट से अभी दुनिया को निजात नहीं मिली है। पिछेल 24 घंटे को जो आंकड़े सामने आए हैं वे एक बार फिर डर पैदा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक हैं। पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो गई है, जिसके बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4,82,876 तक पहुंच गया है।

bihar corona

कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की कम संख्या से देश में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है। इस समय रिकवरी रेट 97.81 प्रतिशत पर आ गया है।

पांच राज्यों में हालत खराब

कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल जिन पांच राज्यों में देखने को मिल रही है उनके नाम भी जान लीजिए। इसमें महाराष्ट्र (26,538 नए केस), पश्चिम बंगाल (14,022 नए केस), दिल्ली (10,665 नए केस), तमिल नाडु (4,862 नए केस) और केरल (4,801 नए केस) शामिल है। नए 90,928 केसों में से 66.97 फीसदी केस सिर्फ इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं। इसमें भी महाराष्ट्र और दिल्ली की स्थिति ज्यादा खराब है। सिर्फ महाराष्ट्र में ही 29.19 फीसदी नए केस सामने आए हैं।

भारत में ओमिक्रॉन के अब-तक 2630 केस

ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में कुल मामले बढ़कर 2,630 हो गए हैं। हालांकि, अब तक 995 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना का यह नया वेरिएंट 26 राज्यों में पांव पसार चुका है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है।

यह कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान राजधानी में कई तरह की पाबंदियों को लागू रहेंगी।यदि कोई दिल्ली से सटे हुए इलाकों से राजधानी जाता है तो उसे दिल्ली की गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा। अगर कोई व्यक्ति एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टेशन जा रहा है तो उसे अपना टिकट दिखाना पड़ सकता है।

Back to top button