डांस करते हुए सपना चौधरी के साथ लड़के ने की बदतमीजी, तो डांसर ने इस तरह सिखाया सबक- VIDEO
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज एक फेमस चेहरा बन गई हैं और हर कोई इनके डांस का फैन है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सपना चौधरी ने खूब संघर्ष किया है। साथ में ही कई बार बेइज्जती व बदतमीजी का सामना भी इनको करना पड़ा है। सपना चौधरी के डांस की कई वीडियो यूट्यूब पर मौजूद हैं। जिसमें से कुछ वीडियो उस वक्त की हैं, जब सपना चौधरी अपनी पहचान बनाने में लगी हुई थी और गांव-गांव जाकर डांस किया करती थी। उस दौरान सपना चौधरी के साथ कई बार बदतमीजी की गई।
एक पुरानी वीडियो में तो साफ देखा जा सकता है कि सपना के साथ किस तरह से लोग बदतमीजी किया करते थे। एक वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर लाल ड्रेस में हरियाणवी सॉन्ग ‘तेरे मुंह पर सूट करेगा बैरण ढाटा मारना’ पर डांस कर रही हैं। परफॉर्मेंस के दौरान ही एक लड़का सपना चौधरी के करीब आ जाता है और उनके सिर पर नोट रखकर उनसे साथ गलत तरह से चिपकने की कोशिश करने लगता है। हालांकि ये सब देख सपना को लड़के की मंशा समझ आ गई और सपना ने घूरकर उस लड़के की तरफ देखा। जिसके बाद लड़के को समझ आ गया की दूरी बनाने में ही भलाई है। फिर क्या था लड़का वहां से चले गया।
दुख की बात ये है कि जिस वक्त वो लड़का बदतमीजी कर रहा था। तब ऑडियंस में बैठे बड़े बुजुर्ग हंस रहे थे और मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे। किसी ने भी आकर सपना की मदद करने की कोशिश नहीं की। बस जो हो रहा था उसका मजा उठा रहे थे।
सपना चौधरी के साथ ऐसा कई बार हुआ है। जब भी ये स्टेज पर डांस परफॉर्म करती तो गांव के लड़के इनके साथ बदतमीज किया करते थे। लोगों की हरकतों और तानों से एक बार सपना चौधरी इस तरह दुखी हुई की इन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश भी की थी। हालांकि वक्त रहते सपना की जान बच गई और इन्हें नई जिंदगी मिल गई। इस हादसे के बाद से सपना की किस्मत ही पूरी तरह से बदल गई। सपना को बिग बॉस शो ऑफर हुआ और इस शो ने इन्हें कामयाबी भरी जिंदगी दी।
बिग बॉस सीजन 12 का हिस्सा बनने के बाद सपना चौधरी को एक पहचान मिली और ये पूरे देश में फेमस हो गई। इनके डांस को लोगों द्वारा खासा पसंद किया जाने लगा और इन्हें इस कदर लोगों का प्यार मिला की इनकी खुद की म्यूजिक वीडियोज और फिल्म भी आई। सपना ने कई फिल्मों में काम किया और आज ये सेलेब्रिटी डांसर-एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है।
अब सपना चौधरी इतनी फेमस हो गई है कि एक डांस शो के ये लाखों रूपए लेती हैं। इनके डांस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इनके साथ काफी सिक्योरिटी भी रहती है। ताकि कोई भी इनके पास न आ सके। इसके अलावा इनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है। जिसमें ये समय-समय पर अपनी वीडियो अपलोड करती रहती हैं।