स्वास्थ्य

स्वाद और सेहत से भरपूर मुनक्का में होते हैं गज़ब के फायदे, आज ही से शुरू करें खाना

मुनक्का खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसमें विटामिंस, मिनरल्स, वसा, फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है. मुनक्का में अन्य मेवे जैसे बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट की तुलना में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है. इसमें वसा की मात्रा अन्य मेवों की तुलना में कम है. मुनक्का मधुमेह, कैंसर, मोटापा, ह्रदय रोग, नेत्र रोग और उच्च रक्तचाप जैसी कई बीमारियों के उपचार में मदद करता है. आज हम मुनक्का के फायदों के बारे में बात करेंगे.

मुनक्का से होने वाले लाभ

  • उम्र बढ़ने के साथ आंखों की कमजोरी और बीमारी बढ़ने लगती है. ऐसे में आप नियमित मुनक्का खाते हैं, तो आपकी आंखों पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा. आपकी आंखे बुढ़ापे तक स्वस्थ और निरोगी रहेंगी.

  • यदि आपके शरीर में सूजन रहती हो, तो मुनक्का का सेवन करें. इसमें मौजूद विटामिन ए और विटामिन इ सूजन को घटाते हैं.

  • शरीर में संक्रमण के खतरे को रोकता है मुनक्का और शरीर को हर तरह से संक्रमण से लड़ने में सक्षम बनाता है.

  • दिल की मुख्य बीमारी जैसे हार्ट अटैक के रोगियों को अपने खाने में मुनक्का जरूर शामिल करना चाहिए. मुनक्का कॉलेस्ट्रोल को कम करता है. मुनक्का में मौजूद गुण हर्ट अटैक होने की संभावना को घटा देते है.

  • जो लोग बचपन से मुनक्का खा रहे होते हैं, उन्हें भविष्य में कैंसर की बीमारी होने की संभावना कम होती है. मुनक्का में बीटा कैरोटीन होता हे, जो कैंसर से लड़ता है. कैंसर से जूझ रहे लोगों को मुनक्का खाना चाहिए.

  • शरीर के अंदर किसी भी तरह की जलन हो रही हो, चाहे वह पेट की जलन हो या छाती की जलन, आप मुनक्का का सेवन करें, फायदा मिलेगा.

  • सुंदर चेहरे के लिए मुनक्का किसी प्राकृतिक औषधि से कम नहीं है. उम्र के बढ़ते प्रभाव को रोकना और झुर्रियों को चेहरे से साफ करना मुनक्का में मौजूद गुण आसानी से करते हैं. मुनक्का खाने से चेहरे की त्वचा टाइट होती है.

  • काजू, बादाम से भी अधिक पौष्टिक होता है मुनक्का. मुनक्का खाने से दिमाग तेज होता है और इंसान की स्मरण शक्ति तेज होती है. इसलिए बच्चों को मुनक्का जरूर खिलाएं.

टाइप 2 डायबिटीज से बचा सकते हैं ये टिप्स

  • मुनक्का डायबिटीज यानि कि मधुमेह को बढ़ने से रोक देता है. मुनक्का में फास्फोरस उचित मात्रा में होता है जिससे शुगर निंयत्रण में रहता है.

  • यदि आपका रक्तचाप अचानक से बढ़ता व घटता रहता हो, तो आपके लिए मुनक्का का सेवन जरूरी है. मुनक्का रक्तचाप को नियंत्रण में रखता है.

Back to top button