राजनीति

पकिस्तान को लेकर गुजरात चुनाव में सियासी घमासान, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

नई दिल्ली: गुजारत चुनाव को लेकर वैसे ही पुरे देश का माहौल गर्म है। ऊपर से इस चुनाव में पाकिस्तान का नाम आने से माहौल और भी गर्म हो गया है। विपक्षी दल कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान की आड़ में अपने ऊपर लगाये हुए सभी आरोपों का खुलकर जवाब दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी बीजेपी की केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि बेवजह उसे चुनाव में घसीटा ना जाये, बल्कि अपने दम पर चुनाव जीतना चाहिए। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैठक के उद्देश्य और उसके औचित्य पर सवाल उठाया और इसे पाक पोषित आतंकवाद पर राष्ट्रीय नीति के खिलाफ करार दिया।

रविवार को एक चुनावी राली में पीएम मोदी द्वारा पाकिस्तान के राजनयिकों से मुलाकात को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा, जिसपर उन्होंने काफी क्षोभ जताया है। मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष समेत तमाम संवैधानिक पदों को नुकसान पहुंचाने की खतरनाक मिसाल कायम कर रहे हैं। तल्ख़ भाषा का इस्तेमाल करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि,” कांग्रेस पार्टी को किसी से भी राष्ट्रीयता पर भाषण नहीं चाहिए। मैं श्री नरेंद्र मोदी को याद दिलाना चाहूँगा कि वह उधमपुर और गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले के बाद भी बिना किसी आमंत्रण के पाकिस्तान गए थे।“

Manmohan Singh breaks silence in Rajya sabha

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं इस बात से साफ तौर पर इन्कार करता हूँ कि श्री मणिशंकर अय्यर द्वारा दिए गए रात्रिभोज में गुजरात चुनाव पर कोई बात हुई थी। वहाँ मौजूद किसी भी व्यक्ति ने गुजरात मुद्दे को नहीं उठाया था। वहाँ सिर्फ भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर बात हुई थी। वहाँ कई सरकारी कर्मचारी व पत्रकार भी उपस्थित थे, जिन पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप नहीं लगा सकते। मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बात को लेकर मोदी को पुरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। अरुण जेटली ने पाक राजनयिकों के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की बैठक को दुस्साहस करार देते हुए कहा कि यह आतंकवाद और पाकिस्तान पर राष्ट्रीय नीति के खिलाफ है।

उधर पाकिस्तान भी पीएम मोदी के बयान से काफी नाराज दिखाई दे रहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने ट्वीट किया कि भारत को अपने चुनाव प्रचार में पाकिस्तान को खींचना बंद करना चाहिए और मनगढंत साजिश के बजाय अपने बूते चुनाव जीतना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, जिस साजिश की बात की जा रही है वह पूरी तरह से आधारहीन और गैरजिम्मेदाराना है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि, “आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से किस प्रकार कार्रवाई होती है, इस बात को पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान के कुछ तत्वों के इशारे पर आतंकवादी कश्मीर और देश के कुछ हिस्सों में क्या कर रहे हैं, ये सबको पता है।“

Back to top button