Video : फराह खान के सामने रो पड़ी मलाइका अरोरा, अरबाज खान संग तलाक पर बात करते हुए आ गए आंसू
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोरा इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. हाल ही में अभिनेत्री के इस शो का एक प्रोमो वीडियो साझा किया गाय है. इसमें आप उन्हें हिंदी सिनेमा की मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान संग बातचीत करते हुए देख सकते हैं.
फराह खान संग बात करने के दौरान मलाइका अरोरा भावुक हो जाती हैं. बता दें कि इस शो के माध्यम से फराह अपने निजी जीवन से जुड़े राज भी खोलती हुई नजर आने वाली हैं. हाल ही में सामने आए वीडियो में वे फरान संग बात कर रही हैं और इसी बीच वे फराह के सामने भावुक भी हो जाती हैं.
वीडियो में मलाइका काफी कुछ कह रही है. वे कह रही है कि, ”दुनिया बकवास बातें करना जानती है”. मलाइका के इतना कहने के बाद वीडियो में मलाइका की ख़ास दोस्त और अभिनेत्री करीना कपूर खान की झलक देखने को मिलती हैं. मलाइका को लेकर करीना कहती है कि, ”वो फनी, हॉट और खूबसूरत है. मुझे ऐसा लगता है कि मलाइका रॉक सॉलिड हैं”.
इसके बाद वीडियो में मलाइका हाथों में माइक पकड़े नजर आती है. मलाइका कहती है कि, ”मैंने मूव ऑन कर लिया. मेरे एक्स ने मूव ऑन कर लिया. आप सब कब मूव करेंगे”. इसके बाद मौजूद लोग मलाइका की हूटिंग करने लगते हैं.
आगे वीडियो में मलाइका फराह खान से बातचीत करती हुई नजर आती हैं. फराह से मलाइका कहती है कि, ”मैंने अपनी लाइफ में जितने भी फैसले लिए, वो सारे सही थे”. फिर मलाइका सबके सामने रो पड़ती है. फराह मलाइका को चुप कराती है और मजाकिया अंदाज में कहती है कि, ”तुम रोते हुए भी बेहद खूबसूरत नजर आती हो”.
View this post on Instagram
इस वीडियो को मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है. वहीं अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है कि, ”अब समय आ गया है कि मैं आप सभी को अंदर आने दूं, क्या मैं अपनी चौकसी कम कर दूं?”. मलाइका के वीडियो को दो लाख 79 हजार से भी अधिक लोगों ने पसंद किया है.
वीडियो पर अभिनेत्री एली अवराम ने हार्ट इमोजी कमेंट किया है. वहीं अभिनेता संजय कपूर ने भी हार्ट इमोजी कमेंट किया. अभिनेत्री सोफी चौधरी ने कमेंट में लिखा कि, ”मेरे बैग पैक हो गए हैं. अंदर जा रही हूं. रुको. मैं पहले से ही वहां रहती हूं. यह शानदार होने वाला है प्यार”. जबकि अभिनेता डीनो मोरिया ने लिखा है कि, ”गुड लक माला. यह बहुत अच्छा लग रहा है”.
5 दिसंबर से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगा मलाइका का शो
View this post on Instagram
मलाइका के शो की शुरुआत सोमवार, 5 दिसंबर से होगी. मलाइका का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होने वाला है. यह शो सोमवार से गुरुवार तक रात आठ बजे आएगा.