चुटकुले

मजेदार जोक्स : पप्पू को बर्तन धुलते देख पड़ोसन ने कहा काश ये ”मेरे पति होते “ फिर पप्पू के साथ..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

मोतीलाल:- मेरे लिए कोई अच्छी सी लड़की का रिश्ता बता

धोतीलाल : यार मेरी नज़र में एक लड़की है बी.कॉम की

मोतीलाल : यार किसी भी कोम की हो पर लड़की पढ़ी लिखी सुशिल होनी चाहिए

Joke-2

शराबी – अगर मेरे हाथ में सरकार होती,

तो मैं देश की तकदीर बदल देता…!

शराबी की पत्नी – अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले करमजले,

सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा है…!!!

Joke-3

Joke-4

राहुल – मेरे को एक बात कहनी है.

आलिया – बोल ना शर्माता क्यों है?

राहुल – मेरे साथ कॉफी पे चलेगी?

आलिया – नहीं बाबा कॉफी गर्म होती है.मेरे पैर जल जायेंगे.

Joke-5

पति ने दूसरे कमरे से पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज किया –

मुन्ने को सुला दिया हो तो मैं सोने आ जाऊं…?

उधर से मैसेज आया- मम्मी सो गई हैं,

मैं उनके मोबाइल में गेम खेल रहा हूं…!

Joke-6

Joke-7

लड़का कितना भी बिजी क्यों न हो…?

मगर पास से गुजरती हुई सुंदर

कन्या को देखने के लिए वक्त

निकाल ही लेता है…

ये इंसानियत नहीं तो और क्या है…?

Joke-8

Joke-9

पिता (अपनी बेटी से) – बेटी, पहले तुम मुझे पापा बुलाती थी,

अब डैड क्यों कहने लगी हो..?

बेटी – वो ‘पापा’ बोलने से मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है ना.!

Joke-10

शादी में एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था..

किसी ने पूछा – कितना खाओगे..?

आदमी बोला – मैं भी खाते-खाते परेशान हो गया हूं,

लेकिन क्या करूं..

कार्ड में लिखा है कि खाना खाने का समय

7 से 10 बजे तक..!

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/