दिलचस्प

62 साल की डांसिंग दादी ने इंटरनेट पर मचाई धूम, अपने डांस और आदाओं से जीता लोगों का दिल – Video

62 साल की उम्र में व्यक्ति ज्यादा एक्टिव नहीं रहता है। इस उम्र में उसकी सभी इच्छाएं और सपने जैसे मर जाते हैं। वह बस घर बैठे बैठे या तो भगवान का नाम लेता है या पोता पोती को संभालता है। लेकिन आज हम आपको 62 साल की एक ऐसी दादी से मिलाने जा रहे हैं जो उम्र के इस पढ़ाव पर न सिर्फ अपने सपने पूरे कर रही है बल्कि काफी पॉपुलर भी हो रही हैं।

इनसे मिलिए, ये हैं 62 वर्षीय रवि बाला (Ravi Bala)। इन्हें लोग सोशल मीडिया पर डांसिंग दादी (Dancing Dadi) के नाम से भी जानते हैं। रवि बाला को बचपन से ही डांस करने का शौक था। वे स्कूल और कॉलेज के दिनों में खुद को कमरे में कैद कर घंटों डांस किया करती थी। फिर उनकी शादी हो गई और ससुराल वालों की वजह से उनका डांस करना धीरे धीरे बंद हो गया।

शादी के बाद रवि बाला का डांसिंग का सपना भी कहीं दफन हो गया था। फिर शादी के 27 साल बाद उनके पति की कैंसर से मौत हो गई। वह दुखी रहने लगी। फिर परिवार वालों ने उन्हें एक बार फिर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। बस फिर क्या था रवि बाला ने फिर से डांस करना स्टार्ट कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Bala Sharma (@ravi.bala.sharma)


इस बार वे अपने डांस के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालने लगी। वे की डांस प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने अपने की ऑडिशन वीडियो ऑनलाइन पोस्ट भी किए। जल्द वे जनता के बीच डांसिंग दादी के रूप में फेमस हो गई। उनका डांस और टेलेंट देख लोग हैरान रह गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Bala Sharma (@ravi.bala.sharma)

सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों को भी दादी का ये डांस पसंद आया। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) , फिल्म निर्माता इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) जैसे सेलिब्रिटीज ने रवि बाला के डांस की तारीफ की और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Bala Sharma (@ravi.bala.sharma)


रवि बाला उर्फ डांसिंग दादी के सोशल मीडिया फॉलोअर्स भी अब धीरे धीरे बढ़ रहे हैं। वे की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। जिन लोगों को लगता है की उम्र हो जाने या शादी के बाद वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकते हैं, वे इन दादी से प्रेरणा ले सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Bala Sharma (@ravi.bala.sharma)

एक बात हमेशा याद रखे सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती है। यदि आपके अंदर टेलेंट है और आप कभी हार नहीं मानते हैं तो आपको अपने सपने पूरा करने से कोई नहीं रोक सकेगा।

Back to top button