चुटकुले

मज़ेदार जोक्स- पत्नी –अजी सुनते हो ,तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं पति –क्या हुआ

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पप्पू स्कूल में गधा लेकर आया

टीचर- यह क्यों लेकर आए हो?

पप्पू- मैम, आप ही तो कहती हो कि

मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है…

तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए…

Joke-2

Joke-3

लड़का: शादी कर लो मुझसे।

लड़की: क्यों?

लड़का: बहुत डिमांड में हूं। पूरा देश मुझे ढूंढ रहा है।

लड़की: कौन हो तुम?

लड़का: बिनोद..

Joke-4

पति अपनी पत्नी से:- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना।

पत्नी:- ठीक है

कुछ देर बाद

पति:- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या

पत्नी:- नहीं अभी नहीं

पति:- क्यों.?

पत्नी:- अभी मुझे उल्टी ही नही आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूँ।

पति बेहोश

Joke-5

बीवी बाजार से एक नई साड़ी लेकर अपने पति के पास आई

बाजार से आते ही

बीवी- कहीं मत जाना मैं अभी तुरंत नई साड़ी पहन कर वापस आती हूं।

पति- ठीक है, जल्दी आना

पत्नी- कैसी लग रही हूँ देख कर बताओ।

पति- बहुत सुंदर तुझे देखकर तो मन कर रहा है किस कर लूँ।

पत्नी- हाँ पता है दुकानदार भी ऐसा ही बोल रहा था।

Joke-6

Joke-7

बीवी से परेशान होके पति

जैसे ही घर से बाहर निकला

बीवी – कहाँ जा रहे हो ?

पति – मरने जा रहा हूँ….. सुसाइड कर लूँगा

बीवी – कहीं भी जाओ

लेकिन स्वेटर पहन के जाओ बाहर बहुत ठण्ड है

बीमार हो गए तो तुम्हारी खैर नहीं..

Joke-8

एक आदमी बारिश में भीगते हुए ठिठुरता हुआ जा रहा था.

एक लड़की जो छाता लेकर जा रही थी, बोली – “आप चाहें तो मेरे छाते के नीचे आ सकते हैं …!”

आदमी – “नहीं बहनजी, मैं ठीक हूँ …!” कहकर आगे बढ़  गया.

आप सोच रहे होंगे … कितना शरीफ आदमी था !

जी नहीं … दरअसल पीछे-पीछे बीवी आ रही थी.

Joke-9

केवल पुरूषों के लिए आज का ज्ञान ….

जब कोई सुन्दर युवती, बिलकुल बिंदास होकर,

बेझिझक आपकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ जाए…..
? ?
.
तो समझ जाइए कि,

अब आप

युवा नहीं रहे……uncle ho Gaye hai

ज्ञान समाप्त

पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है

घर की कोई फ़िक्र ही नहीं

पति – क्या हुआ ?

पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है

पति – तुमको कैसे पता ?

पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के

पैसे ही नहीं माँगती है …. पति बेहोश

Back to top button
?>