बॉलीवुड

खूबसूरती में यामी से दो कदम आगे हैं उनकी बहन, तस्वीर देख हो जाएंगे आप फिदा!

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक यामी गौतम के खूबसूरती और एक्टिंग के चर्चे तो खूब होते हैं, इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। खैर आज हम यहां यामी गौतम की नहीं बल्कि उनकी बहन सुरीली गौतम की चर्चा करने वाले हैं। जी हां, हाल ही में यामी ने अपनी बहन सुरीली के साथ एक तस्वीर साझा की है। यही वजह है कि यामी की बहन की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

Thank you for all the love, always ! To happy health & mind ?✨

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on


दरअससल एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने इंस्टा एकाउंट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपनी बहन के साथ ट्रेडीशनल ड्रेस में हैं। साथ ही दोनों माथे पर तिलक लगाए हुए भी नजर आ रहे हैं। यामी की खूबसूरती से तो आप परिचित ही होंगे, लेकिन उनकी बहन भी इस तस्वीर में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। बता दें कि सुरीली गौतम भी पेशे से एक्ट्रेस हैं। जी हां सुरीली का पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में एक्टिंग की है।

 

View this post on Instagram

 

Pray & love ❤️✨ @s_u_r_i_l_i_e

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

खूबसूरती में यामी को टक्कर देती हैं सुरीली…

 

View this post on Instagram

 

Smile Vs Pout .. what say @s_u_r_i_l_i_e ??

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on


बता दें कि यामी ने पहली दफा नहीं बल्कि इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर सुरीली के साथ तस्वीरें साझा कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों बहनों की काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग है और इसकी झलक यामी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ दिखती हैं। मालूम हो कि सुरीली अपनी बेहतरीन एक्टिंग की दम से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करती हैं। बता दें कि सुरीली अब तक पावर कट और मीत मिला दे रब्बा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सूत्र बताते हैं कि सुरीली गौतम बहुत जल्द बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

The protector of the realm? #rakshabandhan #lovemybhaibehen??

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

सुरीली बहुत जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरीली को राजकुमार संतोषी की फिल्म ऑफर की गई है, इस फिल्म सुरीली के अपोजिट रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। बता दें कि बहन की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर यामी गौतम ने कुछ दिनों पहले अपने ट्विटर एकाउंट से कुछ संकेत दे दिए थे। हालांकि अभी इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

 

View this post on Instagram

 

Cuz it Saturday night?? #vibinandthrivin #saturday #love #suriliegautam

A post shared by Surilie? (@s_u_r_i_l_i_e) on


बता दें कि सुरीली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टा एकाउंट से शेयर करती रहती हैं। वो अपने फिटनेस को लेकर भी काफी अवेयर रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके वर्कआउट वीडियोज और फोटोज इस बात का सबूत हैं। बता दें कि सुरीली ने मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी के बेटे जसराज से शादी की है। शादी के बाद सुरीली ने अपना नाम बदलकर सुरीली जसराज सिंह कर दिया है।

Back to top button
?>