चुटकुले

मजेदार जोक्स: व्हाट्सएप पे मेसेज फैला कि कर्फ्यू लगने वाला है,पेट्रोल पंप बंद रहेंगे,

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा-
शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।

Joke-2

Joke-3

संता :- यार ये नया फ़ोन किसका है, बड़ा मस्त लग रहा हैं।
बंता :- मेरा नहीं हैं, यार।
संता :- फिर किसका हैं।
बंता :- गर्लफ्रेंड का उठाया हैं।
संता :- क्यों ?
बंता :- यार वो रोज कहती थी, आप मेरा फ़ोन नहीं उठाते।
आज मुझे मौका लगा तो मैंने उठा लिया।

Joke-4

संता अपनी भाभी की जमकर पिटाई कर रहा था।
तभी संता का एक दोस्त आया, और पूछा :-
साले अपनी भाभी की तू पिटाई क्यों कर रहा हैं ?
संता बोला :- भाई आज मेरे सर पर खून सवार हैं। मेरी भाभी का करैक्टर खराब हैं।
संता के दोस्त ने पूछा :- क्यों भाई, क्या हुआ ?
संता बोला :- मैं अपने किसी भी दोस्त से जब ये पूछता हूँ…
कि तुम फ़ोन पर किससे बात कर रहे हो, तो वो साला यही जबाब देता हैं!!
तेरी भाभी से

Joke-5

Joke-6

पिक्चर हाल के सामने का नजारा
आदमी :- भईया यहाँ स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं ?
संता :- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?
आदमी :- पप्पू हैं।
संता :- अब अपने माता पिता का नाम बताओ ?
आदमी :- मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं ?
संता :- तभी तो बोल रहा हूँ, जल्दी बताओ।
आदमी :- मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है।
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं।
संता :- सब पढ़े लिखें है।
आदमी :- हाँ, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं ?
संता :- पढ़े लिखें मा बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता हैं।

Joke-7

भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे ?
रिक्शेवाला बोला :- 30 रूपये लगेंगे।
संता बोला :- 15 रूपये ले लेना भाई।
रिक्शेवाला बोला :- साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा।
संता बोला :- तुम पीछे बैठो, मैं तुमको ले चलता हुँ।

Joke-8

Joke-9

क्लास में टीचर ने बंता से कहा :-
खड़े हो जाओ, और 1 से लेकर 10 तक गिनती सुनाओ।
बंता खड़े होकर बोला :-
1, 2, 3, 4, 6 , 7, 8, 9, 10..
टीचर बोली :- 5 कहाँ हैं।
बंता :- मैडम जी वो मर गया।
टीचर बोली :- मर गया, मतलब।
मैडम जी सुबह रेडियो पे आया कि एक हादसे में 5 की मौत हो गई।

Joke-10

Joke-11

शादी के बाद पहली बार बहू रसोई मे गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।
सास बाहर से घर लौटी, फ्रिज खोला, अन्दर देखकर चकराई और पूछा:
ये मन्दिर का घण्टा फ्रिज में क्यों रखा है ?
बहू : किताब में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक घण्टा फ्रिज में रखें ।

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button
?>