बॉलीवुड

स्वरा भास्कर ने सुशांत के फैंस पर साधा निशाना, कहा – ‘हो सकता है वो डिप्रेस हो, यह मानना…’

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) इन दिनों बहुत चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है कि सुशांत केस में सीबीआई जांच करेगी। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सुशांत को लेकर दिए एक बयान को लेकर चर्चा में है। आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने सुशांत के निधन को लेकर एक बयान दिया था। उन्होने कहा था कि सुशांत के केस में मीडिया जिस तरह का कवरेज कर रही है वो दुखदायक है। इस केस की जांच को अथॉरिटी के ऊपर छोड़ देना चाहिए। अब हाल ही में स्वरा भास्कर ने भी नसीरुद्दीन शाह के इस केमेंट से सहमति जताई है।

बनाई जा रही मनगढ़त थ्योरिज

जब एक मीडिया हाउस ने स्वरा से नसीरुद्दीन शाह के इस कमेंट के ऊपर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाहिए तो स्वरा ने कहा कि ‘हां! मैं नसीर सर से बिल्कुल सहमत हूं। बल्कि मैं तो ये बात पिछले कई दिनों से कह रही हूं। आप मेरे सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। ये बहुत ही दुख की बात है कि सोशल मीडिया और कई मीडिया हाउस ने इस केस में अपनी खुद की मनगढ़त थ्योरिज बनानी शुरू कर दी।’

सुशांत को भी डिप्रेशन हो सकता है

स्वरा आगे कहती हैं ‘लोगों को ये बात स्वीकार करने में इतनी कठिनाई क्यों हो रही है कि सुशांत भी डिप्रेशन में हो सकता था। मैंने एक आर्टिकल पढ़ा था जिसमें लिखा था कि वह (सुशांत) डिप्रेशन में नहीं लग रहे थे। अब ये कैसी थ्योरी है? आप किसी को देखकर कैसे अंदाज़ा लगा सकते हैं? यदि कोई फेमस है तो इसका यह मतलब नहीं कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हो सकता है। हमे एक समाज के तौर पर मेंटल हैल्थ को और अहमियत देनी चाहिए।’

सुशांत के निधन पर क्या बोले थे नसीरुद्दीन शाह?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘यह (सुशांत का निधन) बहुत दुख की बात है। मैं उनके काम को फॉलो नहीं करता था। जब मैंने इस जवान लड़के की मौत की खबर सुनी तो बहुत दुख हुआ। मैं उसे जानता नहीं था लेकिन उसका भविष्य ब्राइट था। यह एक लाइफ की बर्बादी थी।’

गौरतलब है कि 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित सुशांत के फ्लैट में वे मृत हालत में मिले थे। मुंबई पुलिस ने इसे शुरुआत जांच में सुसाइड करार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुशांत की मौत का कारण ‘दम घुटना’ बताया गया। हालांकि सुशांत के फैंस और कुछ अन्य लोग इसे सुसाइड न मानते हुए मर्डर मान रहे हैं। इस केस को लेकर अब तक कई अलग अलग थ्योरिज सामने आ चुकी है। रोज़ ही एक नया शख्स सामने आकर अपनी स्टोरी सुना रहा है। ऐसे में सच क्या है इसे लेकर रहस्य और भी बढ़ गया है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से लोग सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग उठा रहे थे। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने पब्लिक की ये मांग मान ली है तो देखना होगा कि यह केस आगे कौन सा नया मौड़ लाता है।

Back to top button