समाचार

लॉकडाउन में आई बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ खाना पकाना, अब इतने दामों पर मिलेगा LPG गैस सिलेंडर

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन हैं. इस लॉकडाउन में हर कोई अपने घर में कैद हैं. कई शहरों में 3 मई के बाद लॉकडाउन ख़त्म होने की उम्मीद जताई जा रही हैं. हालाँकि रेड जोन में आने वाले जिलों में मामला सख्त ही रहने वाला हैं. इतने लम्बे लॉकडाउन की वजह से कई लोगो के धंधे-पानी बंद हैं. ऐसे में लोगो को भारी नुकसान भी हुआ हैं. इस समय हर कोई तंगी की हालत में हैं. इस बीच एक खुशखबरी भी आ रही हैं. दरअसल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी गिरावट आ गई हैं.

आज 1 मई से 19 KG और 14.2 KG वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. बता दे कि यह सस्ते दाम गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर पर ही लागू होंगे. हर महीने की स्टार्टिंग में तेल कंपनियों द्वारा LPG सिलेंडर के दामों का आकलन किया जाता हैं. इसके बाद प्रत्येक राज्य में अलग लग टैक्स दरों के हिसाब से इनकी कीमत तय होती हैं.

इतने रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

IOCL की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 KG एलपीजी सिलेंडर अब 162.50 रुपये सस्ते मिलेंगे. अभी तक ये 744 रुपये में मिल रहे थे लेकिन अब इनकी कीमत घट कर 581.50 रुपये हो गई है. कोलकाता की बात करे तो यहाँ ये दाम 774.50 रुपये से कम होकर 584.50 रुपये हो गए हैं. वहीं मुंबई में आप अब यही एलपीजी सिलेंडर 714.50 रुपये की बजाए 579 रुपये में ले पाएंगे. इसके बाद चेन्नई में इसकी कीमत 761.50 रुपये से घटकर 569.50 रुपये हो गई हैं.

19 KG सिलिंडर के लिए देने पड़ेंगे इतने रुपए

19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में पुरे 256 रुपये सस्ता हुआ हैं. पहले इतने वजन वाली एलपीजी के लिए आपको 1285.50 रुपये की कीमत चुकानी पड़ती थी लेकिन 1 मई से इनके दाम 1029.50 रुपये हो गए हैं. अभी तक कोलकाता में इसके 1348.50 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब इसकी कीमत 1086 रुपये हो गई हैं. वहीं मुंबई में 1234.50 रुपये की बजाए 978 रुपये देना होंगे. चेन्नई वालो को अभी तक ये सिलेंडर1402 रुपये का मिलता था लेकिन अब 1144.50 रुपये में मिलेगा.

15 दिन के गैप में ही होगी बुकिंग

यदि आप अपनी रसोई गैस की बुकिंग कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 15 दिन के गैप का ध्यान रखना पड़ेगा. मतलब यदि आज आपकी बुकिंग होती हैं तो अगले 15 दिनों तक दूसरी कोई बुकिंग नहीं होगी. IOC अध्यक्ष संजीव सिंह ने लोगो को आश्वासन देते हुए कहा हैं कि देश में रसोई गैस की कमी नहीं होगी.

गौरतलब हैं कि गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने ही बदलती हैं. यह कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में आए चेंजेस के आधार पर तय होती हैं. फिलहाल सरकार हर एक साल में प्रत्येक घर को 14.2 KG सिलेंडर पर कुल 12 सब्सिडी देती हैं. यदि ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर खरीदता हैं तो उसे मार्केट की कीमत देकर लेना पड़ते हैं.

LPG सिलेंडर की कीमत कम होने से कई लोगो को फायदा होगा. ये लॉकडाउन के माहोल में बड़ी राहत वाली बात हैं. गौरतलब हैं कि लॉकडाउन में भी घर घर LPG सिलेंडर की डिलीवरी हो रही थी. वैसे इन नए दामों से आप कितने खुश हैं हमें कमेंट में जरूर बताए.

Back to top button