बॉलीवुड

सारा अली खान ने पीएम केयर्स फंड में किया दान, बनीं डोनेट करने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री

पूरा विश्व इस समय भयंकर महामारी के दौर से गुजर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना से कोई भी अपरिचित नहीं है। इस महामारी ने लगभग 200 देशों को अपने चपेट में लिया है। अमेरिका और इटली जैसे देशों में भयानक तबाही मचा चुका यह वायरस अब भारत की ओर धीरे धीरे बढ़ रहा है। भारत में लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं। इसी वजह से इस समय संपूर्ण भारत लॉकडाउन का सामना कर रहा है। पूरी दुनिया के कदम लगभग रूक चुके हैं। इस महामारी से लड़ने के लिए लगभग हर देश लॉकडाउन जैसे उपाय अपना रहे हैं।

इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की मदद करने को कहा है। इसी उद्देश्य के लिए उन्होंने पीएम केयर्स फंड  की शुरूआत की है। इस फंड में कई लोग अब तक दान कर चुके हैं। कई मशहूर हस्तियों से लेकर आम आदमी तक इस फंड में अपना योगदान दे रहे हैं।

बता दें कि इस फंड में मशहूर हस्तियों में सबसे कम उम्र की योगदान देने वाली सारा अली खान हैं। जिन्होंने कोविड 19 के खिलाफ सरकारी जंग में अपना योगदान पीएम केयर्स फंड में दान करके दिया है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी योगदान दिया है। अदाकारा सारा अली खान ने खुद पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया है। तथा देश के अन्य लोगों से भी अपनी क्षमतानुसार मदद करने का आग्रह किया है।

सारा अली खान ने किया दान

 

View this post on Instagram

 

Time to do a good deed ???? Stay in and help those in need! Your contributions will protect and feed ?☮️ I urge you to support, I request, I plead. ???? #jaihind #staysafe #IndiaFightsCorona

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on


सारा अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखती हैं- मैं पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोश में दान करने का संकल्प लेती हूँ। इसके आगे वे कहती हैं-  मैं सभी से आग्रह करती हूँ कि वे अपने क्षमतानुसार देश के लोगों की मदद करने में अपना योगदान दें। हर योगदान मायने रखता है। सारा बताती हैं कि एकजुटता ही इस महामारी से लड़ने के खिलाफ एकमात्र आशा है। इसके आगे सारा ने सभी से आग्रह किया है- अच्छा काम करने का समय आ गया है।

सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है जरूरतमंदो की मदद जरूर करें। आपका हर योगदान रक्षा और गरीबों को खाना खिलाने में काम आएगा। मैं आपसे समर्थन का आग्रह करती हूँ, मैं अनुरोध करती हूँ, मैं निवेदन करती हूँ। इसके आगे उन्होंने तीन हैश टैग भी लगाए- #jaihind #staysafe #IndiaFightsCorona’.

बॉलीवुड स्टार में सबसे कम उम्र की अभिनेत्री सारा अली खान ने पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान देकर ये साबित कर दिया है कि हर कोई अपने इच्छानुसार योगदान दे सकता है। बता दें कि सारा अली खान, पटौदी खानदान की बेटी हैं। फिल्म स्टार सैफ उनके पिता हैं। इस समय सारा अली खान युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस समय वो एक युवा आइकन के रूप में उभरी हैं। उनके दर्शक और प्रशंसक उन्हें खूब प्यार देते हैं। युवाओं के बीच इतनी लोकप्रियता के कारण उनकी अपील युवा वर्ग में निश्चित रूप से एक बेहतरीन उदाहरण बनेगी।

जहां एक तरफ इस समय लोग अपने अपने घरों में बंद हैं। दूसरी तरफ विभिन्न सेवकों का बेड़ा है जो इस संकट के समय में सभी की मदद कर रहे हैं। तो कुछ हस्तियां आर्थिक मदद कर रहे हैं। हर कोई अपने अपने अनुसार इस महामारी से लड़ने के लिए योगदान दे रहा है। सारा अली खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी दो फिल्में आने वाले दिनों में रीलिज होने वाली है। उन्हें अत्रंगी रे और कुली नंबर 1 में वरूण धवन के साथ देखा जा सकेगा।

Back to top button