चुटकुले

नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पर सू-सू कर दिया, कारण जान हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी

जोक्स एक ऐसी चीज हैं जिसे पढ़ना हर कोई पसंद करता हैं. ये मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन हैं. अब इंटरनेट की दुनियां में वैसे तो आप लोगो को कई जोक्स मिल जाएंगे लेकिन समस्यां ये हैं कि इनकी संख्या हजारों में हैं. ऐसे में इन्हें ढूंढना और फनी वाले चुटकुले ही सेलेक्ट करना बहुत कठिन काम होता हैं. इस चीज में समय की बर्बादी भी बहुत होती हैं. ऐसे में आपकी ये समस्यां को हल करते हुए हम रोजाना चुन चुन के जोक्स का खजाना लेकर आते हैं. हमारा मकसद यही होता हैं कि इन जोक्स को पढ़ आप अपने सभी दुखों को भूल जाए. आपका समय बर्बाद ना हो और आपकी जोक्स की लगी लगाई थाली मिल जाए. तो चलिए फिर इसी सोच के साथ आज के चुटकुलों को पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं और हंसी के सागर में खो जाते हैं.

टीचर ने एक गधे के सामने
एक बाल्टी पानी और
एक बोतल शराब रखी…
गधा सारा पानी पी गया

टीचर ने बच्चों से पूछा
तो तुमने क्या सीखा?
बच्चे – जो शराब नहीं पीता वो गधा है.

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से
एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा – बताओ कि ये सिक्का
घुल जाएगा या नहीं?
छात्र – सर नहीं घुलेगा…

टीचर – शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता?
छात्र – सर अगर एसिड में डालने से अगर
सिक्का घुलता तो आप सिक्का हमसे मांगते,
ना कि अपनी जेब से निकालते…!

पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा –
तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो,
गुमसुम बैठी हो… क्या सोच रही हो?
पत्नी बोली – नहीं ऐसी कोई बात नहीं है,

बस कुछ दिनों से मुझे यह चिंता सता रही है कि
आखिर क्या कसर रह गई है मेरी ‘कोशिशों’ में जो
शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!

संता बंता से – क्या कर रहे हो भाई ?
बंता – खा रहा हूं भाई..!!
संता – अकेले अकेले…
बंता – अबे बीबी से ताने खा रहा हूं…
आजा तू भी खा ले…!

ये नहाना भी अपनी समझ से
बाहर है…!
जिस शब्द में ही आगे ‘न’ है

और पीछे ‘ना’ है…
तो बीच में दुनिया ‘हां’
कराने पर क्यों तुली है…?

पत्नी जज से – मुझे इनसे अब कुछ नहीं लेना
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें जिसमें
मैं इनको मिली थी…

जज – किस हाल में मिली थी ?
पत्नी – विधवा
जज साहब अभी तक बेहोश हैं।

जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की ?
चोर- जज साहब आपकी नौकरी अच्छी है,
आपकी तनख्वाह अच्छी है
आप ये सब तरीके जानकर क्या करोगे?

आशा हैं कि इन जोक्स को आप सभी ने पसंद किया होगा. यदि इन्हें पढ़ आपको बहुत मजा आया तो दूसरों को भी इन्हें पढ़ने का मौका दे. फटाफट इन सभी जोक्स को अपने चाहने वालो के साथ शेयर करे. ऐसा कर आप सिर्फ जोक्स ही शेयर नहीं करेंगे बल्कि अपनी खुशियाँ और हंस भी शेयर कर सकेंगे. आज के जमाने में वैसे भी किसी के पास इन जोक्स को सर्च करने का टाइम नहीं रहता हैं ऐसे में आप उनका काम आसान करते हुए जोक्स सभी के साथ शेयर जरूर करे.

Back to top button