अध्यात्म

वास्तुशास्त्र : घर को सजाने के लिए ध्यान रखिए ये 10 बातें, आर्थिक समृद्धि में होगी बढ़ोत्तरी

दुनिया की तरह भारत में भी साइंस को लेकर खूब तरक्की हुई है और यहां पर भी लोग काफी मॉर्डन हो चुके हैं लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ कमी तो आज भी रह गई है. ये कमी अंधविश्वास की जो आज भी भारत में कायम है. मगर हम बात वास्तुशास्त्र की करेंगे जो अंधविश्वास से बिल्कुल अलग होता है. बहुत से लोग अपने ऑफिस, घर या किसी खास जगह को वास्तु के हिसाब से तैयार करवाते हैं जिससे उन्हें जीवन में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े लेकिन क्या असल में उन लोगों को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है ? खैर ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब बहुत कम लोग देना पसंद करेंगे तो इस बात को किनारे करते हुए, हम आपको वास्तुशास्त्र के मुताबिक बताएंगे कि घर को सजाने के लिए ध्यान रखिए ये 10 बातें, इन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए.

घर को सजाने के लिए ध्यान रखिए ये 10 बातें

हमने नीचे पैसा और संपत्ति बढ़ाने के कुछ टिप्स बताए हैं जिनके अनुसार घर में बदलाव करने से कुबेर और लक्ष्मी जी प्रसन्न होते हैं. वास्तु के अनुसार उत्तर कुबेर की दिशा होती है, इस दिशा को साफ रखने से धन लाभ होता है.घर के पूर्व-उत्तर कोने में अन्य देवी-देवताओं की शक्ति होती है और जिसे ईशान कोण भी कहते हैं.इन दो दिशाओं में अगर कोई दोष न हो तो घर में पैसा जरूर आता है और वहां रहने वालों को संपत्ति लाभ भी होता है.

1. घर की उत्तर दिशा की दिवारों का रंग नीला होना चाहिए.

2. उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखने से संपत्ति लाभ होता है.

3. उत्तर दिशा में कांच का बड़ा बाउल रखें और उसमें चांदी के सिक्के डाल दें.

4. सजावटी सामानों में एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए.

5. कुबेर की दिशा होने के कारण

6. पानी का स्थान उत्तर दिशा में होना चाहिए.

7. उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा लगाएं.

8. पूर्व-उत्तर कोने में गणेश और लक्ष्मीजी की मूर्ति रखकर पूजा करें.

9. घर के पूर्व-उत्तर कोने में गंदगी न रखें.

10. पानी की टंकी में शंख, चांदी का सिक्का या चांदी का कछुआ रखें.

Back to top button