बॉलीवुड

जब ईशा अंबानी की मांग मे भरा आनंद ने सिंदूर और मुकेश अंबानी ने किया कन्यादान तो कुछ यूं था…

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी को पूरा एक दिन बीत चुका है लेकिन अभी तक इस शादी की चर्चाएं हैं जो कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया में तो पूरी तरह से ईशा अंबानी की शादी की फोटोग्राफ्स और वीडियोज ने ही धूम मचा रखी है। वहीं ईशा की शादी के चलते कपिल की शादी भी फीकी पड़ गई, क्योंकी सबका ध्यान देश की सबसे बड़ी शादी पर था। जानकारो की मानें तो ईशा की शादी में 750 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं।

ईशा की शादी में बॉलीवुड जगत के हर दिग्गज ने शिरकत की वहीं शायद ही कोई ऐसा कलाकार बचा होगा जा अंबानी की बेटी की शादी में शरीक ना हुआ हो यहां तक की खेल जगत के भी नामी-गिरामी धुरंधरों ने ईशा अंबानी की शादी में पहुंचे। इतना ही नहीं अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन भी ईशा के संगीत समारोह और शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी। वहीं देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और राजनाथ सिंह भी अंबानी परिवार की शादी में शरीक हुए। बता दें की ईशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं और अब ईशा की शादी जब आनंद ने उनकी मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया वो वीडियो भी सोशल मीडिया में आ गए हैं जो जमकर वायरल हो रहे हैं।

हम आपको बता चुके हैं की ईशा की शादी में देश ही नहीं बल्की विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की और उनको ये रीति-रिवाज समझाने के लिए अंग्रेजी में उच्चारण हो रहे थे जिसमें निभाई जाने वाली हर रस्म के बारे में बताया जा रहा था, ताकी वहां पर भारत से बाहर आए मेहमानों को शादी की हर रस्म अच्छे से समझ आएं। देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

#ishaambani #anandpiramal #bigfatindianwedding #desiwedding #ambaniwedding #ishakishaadi #nitaambani ❤️❤️❤️ @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

View this post on Instagram

 

#ishaambani #anandpiramal #bigfatindianwedding #desiwedding #ambaniwedding #ishakishaadi #nitaambani ❤️❤️❤️ @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

बता दें कि ईशा और आनंद शादी में एक-दूसरे से मैचिंग कलर के आउटफिट में नजर आए थे। ईशा ने सफेद रंग के लहंगे के साथ गले में चोकर हार पहन रखा था और लहंगें में लाल रंग की चुन्नी को साइड में डाल रखा था, बता दें कि ये लाल रंग की चुन्नी नीता अंबानी की शादी की साड़ी थी जो आज से 35 साल पहने नीता ने अपनी शादी में पहनी थी, ईशा ने अपनी मां की साड़ी को अपने लहंगे के साथ बतौर डुपट्टा कैरी कर रखा था।

Back to top button
?>