बॉलीवुड

इस अभिनेता को मोटापे की वजह से छोड़ा था बीवी ने, आज है जाना-माना सिंगर

वैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखा जाए तो एक से बढ़कर एक मशहूर सिंगर मौजूद है परंतु आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे मशहूर सिंगर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्होंने अपनी सिंगिंग से काफी नाम कमाया है इस सिंगर का नाम “अदनान सामी” है अदनान सामी की कहानी बहुत दर्द भरी है जिसको जानने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे आप लोगों ने इनका गाना “लिफ्ट करा दे” तो सुना ही होगा इस गाने ने काफी धूम मचा रखी थी अदनान सामी एक अच्छे गायक होने के साथ-साथ अच्छे संगीतकार भी है अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1969 को यूनाइटेड किंगडम के लंदन में हुआ था अदनान सामी के पिताजी का नाम अरशद सामी खान है और इनकी माता का नाम नौरीन खान है अदनान सामी के पिता पाकिस्तान से है और इनकी मां भारत के जम्मू से है।

यह एक बहुत ही अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ म्यूजीशियन और एक अभिनेता भी है यह मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं परंतु अब इनको भारत की नागरिकता प्राप्त हो गई है अब यह भारत के मुंबई शहर में रहते हैं अदनान सामी ने अपने जीवन में बहुत ही नाम और पैसा कमाया है परंतु इनको अपने जीवन में हमेशा अकेला ही रहना पड़ा क्योंकि इनका साथ देने वाली हमसफर हमेशा इनसे दूरी बनाकर रखती थी इसके पीछे यह बताया जाता है कि इनके मोटापे की वजह से इनकी बीवी ने इनको छोड़ दिया था इनकी पहली शादी वर्ष 1993 में पाकिस्तान की अभिनेत्री जेबा से हुई थी परंतु इनका विवाह ज्यादा समय तक नहीं चला और इन दोनों के बीच तलाक हो गया था तब इन्होंने दूसरी शादी वर्ष 2001 में की थी परंतु दूसरी शादी भी ज्यादा कामयाब नहीं रही थी डेढ़ साल के बाद इनका रिश्ता टूट गया था इसके पीछे भी मुख्य कारण इनका मोटापा बताया जाता है जिसकी वजह से इनकी पत्नी ने इनसे दूरी बना ली थी।

अदनान सामी का बॉलीवुड कैरियर बहुत ही अच्छा रहा है उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर के दौरान बहुत से बड़े कलाकारों के साथ काम किया हुआ है अदनान सामी ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 2008 में की थी अदनान सामी ने चैनल वी पर सोलो जज के रूप में सुपर सिंगर सिंगिंग बेस्ट रियलिटी शो को जज किया था इसके अतिरिक्त अदनान सामी Zee TV के शो “सा रे गा मा पा लिटिल चेंप” को जज कर चुके हैं वर्ष 2001 में अदनान सामी ने फिल्म “अजनबी” में “तू सिर्फ मेरा महबूब” गाना कंपोज किया था जो उस वर्ष का सुपरहिट गाना साबित हुआ था अदनान सामी को स्क्रीन मैगजीन के पॉप पर्सनालिटी ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था वर्ष 2002 में अदनान सामी का दूसरा एल्बम रिलीज हुआ जिसका नाम था “तेरा चेहरा” जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

परंतु इस मशहूर गायक को एक बहुत ही गंभीर बीमारी लग गई थी जिसके चलते इनको शरीर का वजन 145 घटाना पड़ा था वर्ष 2010 में अदनान सामी ने जर्मनी में रहने वाली रोया फरयाबी से विवाह किया था अब इन दोनों की एक बेटी भी है और यह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते हैं 2016 में इनको भारत की नागरिकता प्राप्त हो गई थी।

Back to top button