दिलचस्प

मर्दों को मालूम होने चाहिए दाढ़ी रखने के ये 12 फायदे और इससे जुड़े कुछ तथ्य

दाढ़ी और मूंछ एक मर्द की पहचान होती हैं और इससे ही वे खुद को ज्यादा एक्सप्रेस करते हैं कि वे ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट हैं. पुरुषों की सबसे गंभीर समस्या तब बन जाती है उनके दाढ़ी नहीं निकलती और इसके लिए वे कई जतन भी करते हैं लेकिन कभी-कभी कोई उपाय काम नहीं आता. वैसे आजकल दाढ़ी रखने की एक लहर सी दौड़ गई है और कोई टीनएजर्स हों या फिर 40 का आदमी, सभी में दाढ़ी रखने का शौक जाग गया है. ऐसा कहा जाता है कि दाढ़ी रखने से कोई भी आदमी आकर्षित लगने लगता है लेकिन क्या आप दाढ़ी से जुड़े कुछ फैक्ट्स और इसके फायदों के बारे में जानते हैं ? मर्दों को मालूम होने चाहिए दाढ़ी रखने के ये फायदे, क्या आप जानते हैं ?

मर्दों को मालूम होने चाहिए दाढ़ी रखने के ये फायदे

आदमी चाहे गोरा हो या काला अगर वो दाढ़ी रख लेता है तो कुछ अलग ही उनका अंदाज रहता है. इसके अलावा फिल्मों में और मॉडल्स भी अब दाढ़ी रखने लगे हैं, लेकिन इसके साथ उन्हें इसके फायदे और इसके कुछ तथ्यों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.

1. दाढ़ी रखने से स्किन में एलर्जी नहीं होती है.

2. दाढ़ी रहने से आप स्किन सूर्य की अल्टावॉयलेट से भी बेचते हैं.

3. दाढ़ी रखने से एजिंग और झुर्रियां नहीं दिखती, इससे मर्दों की उम्र का भी पता नहीं चल पाता.

4. अगर कोई पुरुष हमेशा दाढ़ी रखते हैं तो उन्हें कैंसर होने का खतरा भी कम ही रहता है.

5. दाढ़ी से पुरुषों के चेहरे पर मुंहासे नहीं होते और शेविंग की हुई स्किन ज्यादा स्वस्थ होती है.

6. दाढ़ी एक मर्द की निशानी मानी जाती है और महिलाओं को भी पुरुषों की दाढ़ी आकर्षित करती है.

7. दाढ़ी रखने से पुरुषों के चेहरे की नमी बनी रहती है और जिससे उनका चेहरा स्वस्थ और दुरुस्त बना रहता है.

8. सर्दी में दाढ़ी रखने से ये पुरुषों के चेहरे को ठंड की चपेट से भी बचा पाता है.

9. दाढ़ी रखने से पुरुषों को किसी भी तरह का बैक्टिरियल इंफेक्शन्स नहीं होता वे इससे बचे रहते हैं.

10. दाढ़ी रखने से पुरुषों के चेहरे पर पिंपल कम हो पाता है. इसके अलावा उनके चेहरे में दाने या दाग धब्बे भी कम होते हैं.

दाढी से जुड़े ये तथ्य शायद ही आप जानते हों 

एक शोध के अनुसार, पुरुष की दाढ़ी में लगभग 30 हजार बाल होते हैं जिसका बढ़ना एक रात के लिए भी नहीं रुकता. एक साल भर में दाढ़ी की लंबाई 5.5 इंच बढ़ती है और एक महीने में करीब आधा इंच तक बढ़ती है. इनका औसतन व्यक्ति पूरे जीवन में 3350 घंटे केवल शेविंग करने में खर्च कर देता है जो लगभग 4.5 महीने होता है. दाढ़ी के बाल शरीर के दूसरी जगह के बालों के मुताबिक गर्मी में ज्यादा जल्दी बढ़ता है.  अगर कोई पुरुष कभी शेव ना करे तो उसकी दाढ़ी की लम्बाई लगभग 27 फीट लम्बी हो जाएगी.  कुछ टीनएजर्स को दाढ़ी जल्दी ना बढ़ने पर एक प्रकार का फोबिया हो जाता है जिसे सांटिफिक लैंग्वेज में पोगोनोफोबिया कहते हैं.

Back to top button