विशेष

RBI जल्द जारी करने जा रही है 200, 50 और 20 रुपए के नए नोट, जानिए क्या होंगे इनके फीचर्स!

नई दिल्ली – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 200, 50 और 20 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। इससे पहले सरकार ने कालेधन पर रोक लगाने के लिए 500 रुपये 1000 रुपये के नोटों को बंद कर 500 और 2000 के नए नोट जारी किया था। हालांकि, आरबीआई ने अभी तक आधिकारिक रुप से केवल 20 और 50 रुपये नए नोट जारी करने की बात कही है, आरबीआई कि ओर से अभी तक 200 रुपये के नोट पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है। 200 Rs new banknotes.

 वायरल हो रही है 200 के नए नोट की तस्वीरें :

आरबीआई कि ओर से 200 रुपये के नोट पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं होने के बावजूद सोशल मीडिया पर 200 के नए नोट कि कई तस्वीरे वायरल हो रही हैं, जिसे शेयर कर अनुमान जताया जा रहा है कि 200 का नया नोट कुछ ऐसा ही होगा। मंगलवार को एएनआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 200 रुपये का नया नोट जल्द जारी किया जाएगा और इसकी प्रिंटिंग का ऑर्डर दिया जा चुका है।

इससे पहले, कई न्यूज चैनलों ने बताया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अर्थव्यवस्था को मजबुत करने के लिए 200 रुपये के नए जारी करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है।  इसके अलावा, कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर 200 रुपए के नए नोट की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर को खुब शेयर किया गया और कहा गया कि 200 का नया नोट बिल्कुल ऐसा ही होगा। हालांकि, संभावना है कि यह एक फर्जी तस्वीर हो जिसे किसी ने फोटोशॉप के जरिये बनाया हो।

200 के अलावा जारी होंगे 50 और 20 के नए नोट :

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा था कि वह जल्द ही 20 बैंक नोट भी जारी करेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा था – “आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज – 2005 में 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा, जिसके दोनों नंबर पैनलों में इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा और जिसपर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे।” रिजर्व बैंक ने एक बयान में ये भी कहा था कि, “इन नोटों की डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स 20 रुपये के वर्तमान नोटों के समान होगी।”

केंद्रीय बैंक ने 50 रुपए के नोट के बारे में भी घोषणा की है। आरबीआई 50 रुपये नोट के बारे में कहा, “रिजर्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला -2005 में जल्द ही 50 रुपये के नोट नोटिनेशन जारी करेगा, जिसपर भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और इसपर प्रिटिंग का वर्ष ‘2016’ नोट के पीछे छपा होगा।” रिजर्व बैंक ने एक बयान में ये भी कहा था कि, “इन नोटों की डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स 50 रुपये के वर्तमान नोटों के समान होगी।”

 

Back to top button