अध्यात्म

अगर नौकरी में पाना चाहते हैं तरक्की तो वृहस्पतिवार को मंदिर में दान करें ये चीजें!

आज के समय में नौकरी कितनी जरुरी चीज है, यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है। बिना नौकरी के जीवन चलाना मुश्किल हो जाता है। अब नौकरी है तो उसमें समय-समय पर प्रमोशन भी होते रहना चाहिए। कुछ लोगों का प्रमोशन जल्दी-जल्दी होता है, जबकि कुछ लोगों के प्रमोशन में काफी परेशानी होती है। अगर आप भी अपनी नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं तो ये उपाय करना ना भूलें।

तरक्की पाने के लिए करें ये उपाय:

*- एकाक्षी नारियल लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में पूजा वाले स्थान पर रखकर हर दिन विधिवत इसकी पूजा करें। ऐसा करने से जीवन में तरक्की कोई रोक नहीं सकता है।

*- अपने मनमुताबिक नौकरी पाने के लिए किसी पानी वाले कुएँ में दूध डालें।

*- जिस भी व्यक्ति को कम्बल की जरुरत हो उसे कला कम्बल उपहार में दें।

*- 108 मानकों वाली छः मुखी रुद्राक्ष की माला धारण करें। माला बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि हर मनके के बाद एक चाँदी का टुकड़ा लगा हो।

*- अगर नौकरी में आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। वृहस्पतिवार के दिन मंदिर में किसी पिली वस्तु का दान करें। जल्द की आपका प्रमोशन हो जायेगा। इसके अलावा सुबह-सुबह नंगे पैर घास पर चलें।

*- अगर आपको ऑफिस में हर रोज नई नई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है तो हर दिन श्री दुर्गा अर्गला स्तोत्रम का जाप करें।

*- हर दिन पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएँ। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आपके ऊपर होगी और हर रुका हुआ काम बनेगा।

*- अगर नौकरी में प्रमोशन रुका हुआ है तो वृहस्पतिवार के दिन गौ माता को केले खिलाएँ। ऐसा करने से प्रमोशन होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

*- प्रत्येक वृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ का दर्शन करके उसकी पूजा करें और हल्दी एवं सरसो मिलाकर जल अर्पित करें।

*- अगर आपका गुरु आपको शुभ फल नहीं दे रहा है तो आप स्वयं केले का सेवन ना करें बल्कि इसकी जगह आप केले का दान करें।

वृहस्पतिवार को दान करें ये चीजें:

घी, शहद, हल्दी, पीले वस्त्र, शास्त्र पुस्तक, पुखराज, लवण का दान करें और साथ में कन्याओं को भोजन करायें। इसके अलावा आप वृद्धजनों, विद्वान एवं गुरुओं की सेवा करें।

Back to top button