बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन की नातिन ने शेयर की बचपन की फोटो, देखकर लोग बोले ‘ओह, कितनी क्यूट है’

जब बच्चन परिवार के स्टार किड्स की बात आती है तो अधिकतर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की की पोती आराध्या बच्चन सारी लाइम लाइट चुराकर ले जाती है। लेकिन आज हम आपको बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

navya-naveli

नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा बच्चन की बेटी है। उनके पिता का नाम निखिल नंदा है जो कि एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना अच्छा लगता है। कुछ समय एक फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें वे अपने नाना अमिताभ बच्चन को पियानो प्ले कर के सुनाती हैं।


नव्या ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड के सेवन ऑक्स स्कूल से की है। वहीं उनकी हायर स्टडीज न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से हुई है। जब नव्या ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था तब उनकी तस्वीरें भी बहुत वायरल हुई थी। वैसे नव्या ‘आरा हेल्थ’ नाम का एक ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल भी हैंडल करती हैं। एक और दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन और नव्या दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है।

नव्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बचपन की एक क्यूट सी फोटो साझा की है। इस तस्वीर में वे हाई-नेक टी-शर्ट में दिखाई दे रही हैं। वे बड़ी ही मासूमियत के साथ कैमरे में पोज दे रही हैं। उनकी यह तस्वीर बहुत ही क्यूट है। नव्या ने अपनी इस फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा ‘1997 से’। दरअसल नव्या का जन्म दिसंबर, 1997 में हुआ था। वर्तमान में वे 24 साल की हैं।

नव्या के बचपन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। लोग इसे पर बहुत कमेंट कर रहे हैं। किसी ने नव्या को सुंदर कहा तो कोई उन्हें ‘सो क्यूट’ बोल रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर ये भी कहा कि ये तो एकदम अपनी मां जैसी है। वैसे नव्या नवेली की मां श्वेता बच्चन ने भी अपनी बेटी की इस तस्वीर पर कमेंट किया है। उन्होंने एक हार्ट इमोजी बनाई और कहा कि ये तस्वीर उनके दिल के बहुत करीब हैं। इसके अलावा संजय कपूर की बीवी महीप ने कहा ‘ओह! कितनी क्यूट है।’

navya-naveli

navya-naveli

इसके पहले नव्या ने मदर्स डे के अवसर पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की थी। इसमें वे अपनी मां के साथ दिखाई दे रही थी। इस तस्वीर को साझा कर नव्या ने कहा था ‘ मां : एक शब्द नहीं, बल्कि एहसास है।’

navya-naveli

नव्या की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम ही है। लेकिन इतनी सुंदर होने के बावजूद उनका बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है। दरअसल जुलाई में नव्या ने अपनी पिंक कलर की ड्रेस में खुले बालों के साथ एक हंसते हुए तस्वीर साझा की थी। इस फोटो पर एक शख्स ने उनसे पूछा था कि ‘आप इतनी सुंदर हैं, बॉलीवुड में ट्राय क्यों नहीं करती हैं?’ इस पर नव्या ने कमेंट जवाब दिया कि ‘आपकी इस सलाह के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। लेकिन सुंखूबसूरत महिलाएं बिजनेस भी तो कर सकती हैं।’

वैसे आप लोगों को अमिताभ बच्चन की नातिन कैसी लगती है?

Back to top button