बॉलीवुड

भारती सिंह का बयां किया दर्द, करियर की शुरुआत में लोग गलत ढंग से छूते थे, वह मेरी कमर पर अपना..

कॉमेडियन भारती सिंह आज घर घर फेमस है। वे आज जिस मुकाम पर है उकसे पीछे बहुत बड़ा संघर्ष छिपा हुआ है। भारती की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी चल रही है, उनकी निजी जिंदगी एक जमाने में उतनी ही बेकार हुआ करती थी। जब वे दो साल की थी तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। ऐसे में मां को ही भारती, उनकी बहन और भाई को अकेले बड़ा करना पड़ा। तब उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हुआ करती थी।

bharti singh

इस बीच भारती ने कॉमेडी करना स्टार्ट कर दिया। लेकिन काम मिलने के बाद भी उनका संघर्ष कम नहीं हुआ। करियर की शुरुआत में लोग उन्हें गलत ढंग से छुआ करते थे। तब उनमें विरोध करने की समझ और हिम्मत दोनों नहीं थी। ऐसे में वे इस डर से सेट पर अपनी मां को ले जाया करती थी। हाल ही में भारती मनीष पॉल के पॉडकास्ट चैट शो में शामिल हुई। यहां उन्होंने मनीष को अपने निजी जीवन से जुड़ी की हैरान कर देने वाली बातें बताई।

bharti singh

भारती ने कहा कि ‘मैं शोज पर अपनी मां को साथ ले जाया करती थी। उस टाइम यंग टैलेंट के साथ पिता ट्रैवल किया करते थे। हालांकि मेरे साथ मेरी मां होती थी। लोग उनसे बोलते थे कि आंटी आप चिंता मत करो, हम आपकी बेटी का ध्यान रखेंगे। तब मॉडर्न चीजों को लेकर मुझे ज्यादा कुछ नहीं पता था। जब कोई मेरी कमर पर अपना हाथ रगड़ता तो मुझे नहीं पता होता था कि इस टच को लड़कियों के लिए गलत ढंग से छूना कहा जाएगा या नहीं।’

bharti singh

भारती आगे कहती हैं ‘पैसा देने वाले कॉर्डिनेटर्स भी मेरी कमर पर हाथ रगड़ते थे। तब मैं जानती थी कि ये गुड टच नहीं है, लेकिन वह मेरे अंकल समान थे। सोचती थी वह गलत नहीं हो सकते, शायद मैं ही गलत हूं। तब मुझे इतना ज्ञान नहीं था कि ये सब चीजें बहुत बुरी होती है।’

bharti singh

भारती ने इस पॉडकास्ट में आगे कहा ‘हर महिला के पास भगवान की दी गई एक शक्ति होती है। वह यह पता लगा सकती है कि सामने वाला इंसान का क्या इंटेंशन है। उसके मन में आपको लेकर क्या इरादे हैं। उसकी सोच अच्छी है या बुरी ये महिला को पता लग जाता है। अब मुझे एहसास होता है कि मैं बेवकूफ थी जो तब इन चीजों को नहीं समझ सकी।’

bharti singh

भारती ने आगे कहा कि ‘तब करियर की शुरुआत में इसके खिलाफ बोलने की मेरे अंदर हिम्मत नहीं थी। लेकिन अब मैं खुद के लिए आवाज उठाना जानती हूं। मुझे पता है कि अपनी बॉडी के लिए लड़ाई कैसे लड़ना है। अब मुझ में लड़ाई करने की शक्ति आ गई है। मुझ में ये हिम्मत है कि मैं पूछ सकूं कि आप क्या देख रहे हैं? मैं अब खुद के लिए बोल सकती हूं। लेकिन पहले जब मेरे शोज में ऐसा कुछ होता था तो मुझ में स्टैंड लेने की हिम्मत नहीं होती थी।’

bharti singh

भारती ने ये भी बताया कि पिता के जल्दी निधन हो जाने की वजह से कभी उनका प्यार नहीं मिला। भाई भी व्यस्त रहता था। ऐसे में शादी के बाद जब हर्ष से प्यार मिला तो पता चला कि जब एक पुरुष आपकी केयर करता है तो कैसा महसूस होता है।

Back to top button