विशेष

ऑक्सीजन सपोर्ट पर मां ने बनाया खाना, बेटे बोला निस्वार्थ प्रेम, लोग बोले शर्म करो

इस बात में कोई शक नहीं कि मां हम सभी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती है। वह अपने से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचती है। उसके लिए उसके घरवालों की खुशी ही सबकुछ होती है। वह हर सिचूऐशन में काम करती रहती है। कभी काम से ब्रेक नहीं लेती है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम उसे ब्रेक दे ही न। खासकर तब जब वह बीमार हो।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक मां ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद किचन में खाना बनाते नजर आ रही है। इस तस्वीर को साझा करने वाले ने फोटो के ऊपर लिखा है ‘निस्वार्थ प्रेम = मां। वह अपनी ड्यूटी कभी नहीं छोड़ती है।’

mother cooking while on oxygen support

अब इस तस्वीर के साथ दिक्कत ये है कि इसे शेयर करने वाला इसे प्राउड के साथ बता रहा है। देखो भाई मेरी मां कितनी अच्छी है। मुझ से कितना प्यार करती है। ऑक्सीजन लगा है, बीमार है लेकिन फिर भी हम सबके लिए किचन में खाना बना रही है। लेकिन इस सोच में बहुत प्रॉबलम है। आखिर कोई अपनी बीमार मां को इस तरह किचन में काम करने के लिए कैसे छोड़ सकता है?

यदि आपके घर में किसी को खाना बनाना नहीं आता है तो ये आपकी जीममरदारी है कि आप भोजन की जुगाड़ का कोई और तरीका खोजें। लेकिन अपनी बीमार मां को किचन में इस तरह खाना पकाने देना बहुत गलत है। बीमारी की हालत में तो एक मां आराम करना डीजर्व करती है। यह उसके बच्चों की ड्यूटी है कि वे अपनी मां के आराम का पूरा ध्यान रखें।


इस फोटो को ट्विटर पर Navin Noronha नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। उसे शायद ये तस्वीर कहीं से मिली होगी। फोटो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘ये क्या बकवास है?’ यकीनन उन्हें भी ये नजारा पसंद नहीं आया। उनकी यह पोस्ट जल्द ही ट्विटर पर भी वायरल हो गई। इसके बाद बाकी यूजर्स ने भी यही बोला की ये मां आराम डीजर्व करती है।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘वह कौन पागल है जो अपनी बीमार मां या बीवी से भी काम करवाता है। खासकर तब जब वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हो और सांस लेने के लिए संघर्ष कर रही है।’ फिर एक अन्य महिला कमेंट कर कहती है ‘ये बड़े दुख की बात है कि एक महिला को पुरुष प्रधान समाज में रहकर ये सब झेलना पड़ रहा है।’

फिर एक यूजर लिखता है ‘इसे निस्वार्थ लव का नाम देकर महिला के दर्द, दुख और त्याग को हाईलाइट कर उसे अच्छा दिखाना बहुत गलत बात है। सच तो ये है कि इस मां को ड्यूटी से छुट्टी की सख्त जरूरत है।’

वैसे इस तस्वीर पर आपकी क्या राय है?

Back to top button