चुटकुले

मज़ेदार जोक्स- पति ( पत्नी से ):- आज सुबह न जाने किसका मुँह देखकर उठा था कि दिन का

Joke-1

एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा,
तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…

पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा –
अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे…?

बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था,
अब मिल गया…!!!

Joke-2

एक सज्जन आदमी ने एक सात साल की लड़की से पूछा –
तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं…

ये तुम्हे किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से…?
लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया – जहां तक मेरा खयाल है,

मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं।
क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब हैं!!!

Joke-3

Joke-4

स्कूल से पप्पू घर आते ही बोला- आज तो सारा दिन तनाव रहा।
मां – क्यों क्या हुआ…?

पप्पू – पहले गणित की परीक्षा,
फिर अंग्रेजी में निबंध और फिर

टिफिन में कद्दू की सब्जी…!!!
फिर पप्पू की हुई इतनी धुनाई कि फिर तनाव में आ गया।

Joke-5

दो दोस्त नशे में गाड़ी चला रहे थे…
.
एक चिल्लाया- अबे कमीने दीवार है आगे…
आगे दीवार है…
.
तभी गाड़ी दीवार में घुस गई…
अगले दिन दोनों अस्पताल में…
पहला दोस्त – कमीने मैं चिल्ला के कह रहा था
आगे दीवार है, तूने सुना क्यों नहीं?
.
दूसरा दोस्त – अबे बेवड़े, गाड़ी तू ही
चला रहा था, मैं नहीं…!!!

Joke-6

एक भिखारी ने पांच रुपये मांगे तो आदमी बोला –
हट्ठे-कट्ठे हो, कुछ काम क्यों नहीं करते?

चलो मैं तुम्हें काम दूंगा
भिखारी बोला – महीने का कितना दे दोगे…?

आदमी बोला – पांच हजार रुपये…
भिखारी – तुम अपना काम छोड़ के मेरे पास बैठना शुरू कर दो,
25 हजार रुपये महीना मैं तुमको दे दूंगा!!!

Joke-7

गर्लफ्रेंड – जानू, मेरे सिर में बहुत दर्द है…
ब्वॉयफ्रेंड ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा – अब सही हुआ?

गर्लफ्रेंड – हां, अब बिल्कुल सही हो गया…
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर मन ही मन में भुनभुनाते हुए –
लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर…!!!

Joke-8

प्रतियोगिता में शर्त लगी थी कि
खुशी को तीन शब्दों में लिखो…

सब किताबें पलटने लगे…
मैंने लिखा ‘पत्नी मायके गई’

भाई साहब, आप यकीन नहीं करेंगे,
आयोजक मुझे स्टेज तक उठाकर ले गए,
खूब सम्मान किया और बैंड-बाजे के साथ
घर के बाहर छोड़ गए।

Joke-9

एक कपल होटल में खाना खाने गया…
ब्वॉयफ्रेंड – अच्छा क्या लोगी तुम…?
गर्लफ्रेंड – जो तुम कहो…

ब्वॉयफ्रेंड – वेटर जरा मीनू लाना।
गर्लफ्रेंड – मैं भी मीनू खाऊंगी…!!!
बेचारे ब्वॉयफ्रेंड को रोना आ गया…

पति ( पत्नी से ):- आज सुबह न जाने किसका मुँह
देखकर उठा था कि दिन का खाना भी नसीब न हुआ।
पत्नी (पति से ):- मेरी मानो तो बेडरूम में लगे आईने को
हटा दो वर्ना रोज यही शिकायत रहेगी ।
तब से पति सावन के व्रत कर रहा है भूखे।

Back to top button
?>