बॉलीवुड

PPE किट पहन एयरपोर्ट पर नाचने लगी युजवेंद्र चहल की मंगेतर, Video हुआ इंटरनेट पर वायरल

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपने डांस को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। दरअसल जब से युजवेंद्र चहल ने धनाश्री वर्मा से सगाई रचाई है, तभी से उनकी मंगेतर के डांस विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनाश्री वर्मा वैसे तो पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन वे एक फेमस Youtuber भी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग है।

पीपीई किट पहन नाची युजवेंद्र चहल की मंगेतर

इन दिनों धनाश्री वर्मा का पीपीई किट पहनकर डांस करते हुए एक विडियो बड़ा वायरल हो रहा है। यह विडियो एक एयरपोर्ट का है। धनाश्री वहां अपना पीपीई किट पहन बैठी होती है, कि तभी वे अचानक से डांस करना स्टार्ट कर देती हैं। वे टोनी कक्कड़ के गाने ‘कुर्ता पजामा’ पर डांस करती हैं। उनका यह डांस अब लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। पीपीई किट वाले इस डांस विडियो को अभी तक 34 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस विडियो को शेयर करते हुए धनाश्री कैप्शन में लिखती हैं ‘मेरा कुर्ता पजामा ही मेरी सेफ़्टी है।’

देखें विडियो


धनाश्री सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 11 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। इसके पहले भी उनके कई डांस विडियोज़ वायरल हो चुके हैं। यदि आप ने उन्हें मिस कर दिया तो यहां उन्हें देख सकते हैं।

धमाकेदार डांस


इस विडियो में धनाश्री हिपहॉप डांस करती नज़र आ रही हैं। ये उनकी डांस क्लास का विडियो है।

क्रेज़ी डांस

 

View this post on Instagram

 

Let’s throw some neon energy here ⚡️#haulihauli #reels @ajaydevgn @rakulpreet

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9) on


धनाश्री का यह डांस स्टाइल भी काफी वायरल हुआ था।

वैसे आपको युजवेंद्र चहल की मंगेतर का डांस कैसा लगा?

Back to top button
?>