बॉलीवुड

फ़िल्मी पर्दे पर कार्तिक आर्यन संग रोमांस की चाहत रखती हैं TV की मशहूर अभिनेत्री ‘निमकी मुखिया’

निमकी मुखिया के किरदार से सभी लोगों का दिल जीतने वाली निमकी मुखिया का असली नाम भूमिका गुरुंग है. पर अधिकतर लोग भूमिका को उनके किरदार निमकी मुखिया के नाम से ही पहचानते हैं. टेलीविजन के स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘निमकी मुखिया’ के द्वारा भूमिका ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली . खासकर पूर्वांचल में तो इस धारावाहिक के द्वारा ‘निमकी’ टेलीविजन की सबसे मशहूर कलाकार बनकर उभरीं. अब इस सीरियल को बंद किया जा चूका है. लेकिन निमकी मुखिया का किरदार निभाकर भूमिका को जो पहचान मिली है, उसका फायदा मिलना तो तय है. तभी तो भूमिका गुरुंग बड़े पर्दे के अपने फेवरेट एक्टर कार्तिक आर्यन के संग रोमांस करना चाहती हैं.

एक इंटरव्यू में भूमिका ने बताया की ‘निमकी मुखिया’ का किरदार निभाकर निश्चित रूप से मेरे करियर को एक नई ऊंचाई मिली है. यह एक ऐसा किरदार था जिसे निभाने के बाद मैं गांव-गांव तक पहुंचीं और लोगों के मन में मेरे लिए एक सम्मान का भाव पैदा हुआ. आज के समय में मेरे लाखों फैंस हैं और अब मेरी रिस्पॉन्सबिलिटी और बढ़ गई है’ जब उनसे पूछा गया की अब उनके आगे के प्लान क्या है? तो भूमिका ने बताया, ‘अभी तो कुछ खास प्लान नहीं है, हां अगर टीवी या फिल्म से जहां से भी अच्छा ऑफर आएगा, उसे में एक्सेप्ट कर लुंगी. अभी मेरी कुछ लोगों के साथ मीटिंग्स हुई हैं. लेकिन अभी यह सभी शुरुआती दौर में है.’

जब भूमिका से पूछा गया की वो बड़े पर्दे पर किसके साथ काम करना पसंद करेंगी? तो भूमिका हँसते हुए जवाब देती हैं, ‘देखिए वैसे तो आमिर खान मुझे सबसे ज़्यादा पसंद हैं. मैंने उनकी लगभग सभी फिल्में देखी हैं पर, आज अगर बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने की बात हो तो मैं कार्तिक आर्यन के साथ काम करना चाहुगी’ जब भूमिका से पूछा गया की क्या वो भोजपुरी फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी तो वो थोड़ा हिचकते हुए कहती हैं, ‘क्यों नहीं, अगर सब्जेक्ट अच्छा होगा तो मैं भोजपुरी फिल्मो में ज़रूर काम करुँगी. ‘निमकी मुखिया’ के बाद अब मैं कोई ऐसी भूमिका नहीं निभा सकती जिससे मेरी छवि खराब हो. अच्छा सब्जेक्ट और अच्छा किरदार किसी भी इंडस्ट्री से मेरे पास आएगी तो मैं करने के लिए तैयार हूं’

‘निमकी मुखिया’ धारावाहिक की कहानी बिहार से जुडी हुई थी. इस धारावाहिक में डायलॉग्स का टोन भी भोजपुरी वाला है. पर, भूमिका का जन्म दिल्ली में हुआ और इन्होने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली से हुई . तो इस टोन में ‘निमकी मुखिया’ का किरदार कैसे निभा लिया. इस पर भूमिका ने कहा.. ‘अब आप लोग ही सोचिए…हम लोग कितनी मेहनत करते हैं और लोगो को लगता है की इस काम में मेहनत ही नहीं है. एक-एक टोन पकड़ने के लिए हम लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. खैर, हमारी टीम बहुत अच्छी थी जिसकी वजह से मैं इस भूमिका को अच्छे से निभा पायी. पर आज भी ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता हैं कि मैं बिहार से हूं.’

Back to top button