समाचार

कर्नाटक के CM येदियुरप्पा एवं उनके काफिले पर केरल में हुआ हमला, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM) के गुंडों ने आज केरल के कन्नूर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के काफिले पर हमला किया।

वीडियो  में लगभग 13 सेकंड में आप देख सकते हैं की एक व्यक्ति कर्नाटक के सीएम के लिए  काले रंग के झंडे लहराते हुए काफिले के साथ आ रहा है । वे येदियुरप्पा को ले जाने वाली कार को रोकते हैं और उसके पीछे भागते हैं।

जैसे ही ड्राइवर CPI (M) के गुंडों को भगाता है, तो गुंडे कार को पीछे ले जाते हुए डंडों से हमला करते है। इस भीड़ में CPI (M) यूथ विंग, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) शामिल था ।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर यह कायरतापूर्ण हमला सीपीआई (एम) की युवा शाखा ने किया है । यह ड्राइवर की होशियारी थी जिसने सीएम को भीड़ से बचाने में मदद की । राज्य की पुलिस ने पहले से सुरक्षा के खतरे को देखते हुए भी कोई सावधानी नहीं बरती।

सोचने की बात है की CM पर कोई हमला कैसे कर सकता है, चाहे वह किसी भी पार्टी से क्यों न हो। इस पर गंभीर कार्रवाई की आवश्यकता है। वहाँ व्यक्ति की स्थिति के प्रति सम्मान होना चाहिए। मुख्यमंत्री  राज्य का नेतृत्व करता है न कि किसी छोटी दुकान का!

Back to top button