बॉलीवुड

ये हैं बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर फिल्म निर्माता, अरबों-खरबों में हैं इनकी संपत्ति

किसी भी फिल्म को बनाने में फिल्म निर्माता (प्रोड्यूसर) का अहम रोल होता हैं. ये वही शख्स होता हैं जो फिल्मों में पैसा लगाता हैं और साथ ही इसमें काम करने वाले सभी लोगो का पेमेंट करता हैं. इनके पास एक विजन होता है जिसके तहत ये किसी अच्छे आईडिया पर फ़िल्में बनाने का निर्णय लेते हैं. इस तरह जब फिल्म से जो भी प्रॉफिट होता हैं वो इनकी जेब में ही जाता हैं.

एकता कपूर

इंडिया में सास बहु ड्रामा वाला टीवी सीरियल को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचाने का काम एकता कपूर ने ही किया हैं. उनका प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलेफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड आज ना सिर्फ टीवी सीरियल्स बनता हैं बल्कि कई फ़िल्में भी प्रोड्यूस करता हैं. रागिनी एमएमएस और द डर्टी पिक्चर जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस करने वाली एकता कपूर की कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपए हैं.

अर्जन लुल्ला

Eros International के फाउंडर अर्जन की कंपनी 51 देशों में फ़ैल चुकी हैं. इस कम्पनी के तहत कई हिट फ़िल्में जैसे बाजीराव मस्तानी, राम लीला और बजरंगी भाईजान इत्यादि बनी हैं. अर्जुन लुल्ला का 85 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया था लेकिन वर्तमान में उनकी कंपनी की कीमत करीब 860 मिलियन डॉलर यानी लगभग 61 अरब रुपए हैं.

आमिर खान

बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान एक्टिंग के साथ फ़िल्में भी प्रोड्यूस करते हैं. आमिर खान प्रोडक्शन में तारे जमीन पर, सीक्रेट सुपरस्टार, पिपली लाइव, जाने तू या जाने ना जैसी फ़िल्में बन चुकी हैं. आमिर की बीवी किरण राव इसमें ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इस कंपनी की कुल कमाई 12 अरब 77 करोड़ रुपए हैं.

सीरज बड़जात्या

राजश्री प्रोडक्शन सूरज बड़जात्या का हैं. वे प्रेम रतन धन पायो, हम साथसतह हैं, मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी महा ब्लाकबस्टर फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. इनकी संपत्ति 29 करोड़ रुपए हैं.

आदित्य चोपड़ा

आदित्य यश राज चोपड़ा के बेटे हैं और वर्तमान में यश राज फिल्म्स के मालिक हैं. इस प्रोडक्शन हाउस ने कई हिट फ़िल्में दी हैं. इसकी कुल कीमत 62 अरब रुपए हैं.

शाहरुख़ और गौरी खान

रेड चिल्लिस एंटरटेनमेंट शाहरुख़ खान और उनकी बीवी गौरी खान का हैं. इसके तहत चकदे इंडिया, दोस्ताना, चेन्नई एक्सप्रेस, ओम शान्ति ओम जैसी कई हिट फ़िल्में बनी हैं. इसकी कुल कीमत 49 अरब रुपए हैं.

रूनी स्क्रूवाला

रूनी स्क्रूवाला का फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अहम योगदान रहा हैं. वे UTV group के फाउंडर हैं. इस ग्रुप के तहत ना सिर्फ फ़िल्में बनती हैं बल्कि इसके कई टीवी चैनल्स भी हैं. इनकी कुल कमाई लगभग 14 अरब रुपए हैं.

अनिल अंबानी

भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन अनिल अंबानी ने फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ घुसा रखा हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट उन्ही का हैं. इसके तहत सिंघम और काइट्स सहित कई फ़िल्में बनी हैं. अनिल अंबानी की कुल कमाई लगभग 12 ख़राब रुपए हैं. वैसे ये इंकम इनकी बाकी बिजनेस से भी आई हुई हैं.

धिलिन मेहता

धिलिन मेहता अष्टविनायक सिने विजन के मालिक हैं. ये फिल्मे बनाती भी हैं और डिस्ट्रीब्यूट भी करती हैं. इन्होने ब्लू, गोलमाल, दबंग, जब वी मेट जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं. इसकी कुल कमी 11 ख़राब रुपए के आसपास हैं.

करण जोहर

करण धर्मं प्रोडक्शन के मालिक हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में दी हैं जिसमे कभी ख़ुशी कभी गम और बाहुबली जैसी फ़िल्में शामिल हैं. इनकी कमाई 14 अरब रुपए हैं.

Back to top button