विशेष

बीजेपी की विपक्षी उम्मीदवार इस एक्ट्रेस के बेटे को पीएम मोदी ने दिया आशीर्वाद, वायरल हुआ वीडियो

राजनीति में अक्सर नेता विपक्ष दल के लोगों के बारे में तानाकसी करते रहते हैं और उन्हें कभी कोई अच्छी बात बोलकर संबोधित नहीं करते हैं। फिर भी अगर आप उनसे प्यार से बात करें या उनके अच्छे कामों को सराहें तो राजनीति में गंदगी भी नीं होगी। अब यहां बात पीएम मोदी की करेंगे और बीजेपी की विपक्षी कैंडिडेट और एक्ट्रेस के बेटे को पीएम मोदी ने दिया आशीर्वाद, ऐसा क्या हुआ चलिए आपको बताते हैं।

बीजेपी की विपक्षी कैंडिडेट और एक्ट्रेस के बेटे को पीएम मोदी ने दिया आशीर्वाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग के बेटे निहाल को अपना आशीर्वाद भेजा। पीएम ने गुल पनाग के शेयर किए एक वीडियो को अपने अकाउंट से रिट्वीट किया और निहाल के प्रति ये प्रेम दिखाया गया। दरअसल, 16 अक्टूबर को गुल पनाग ने अपने बेटे निहाल के साथ एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में गुल पनाग ने लिखा, ‘तो अब निहाल मैगजीन और न्यूजपेपर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहचानने लगा है। ज्यादातक सुबह वो खुशी से मुझे इनकी तरफ इशारा करते बताता है कि मैंने बड़ी मुश्किल से कैमरे के सामने ऐसा करवाया।’

अब इसके बाद 17 अक्टूबर की सुबह पीएम मोदी ने इस वीडियो को रीट्वीट किया और उसमें लिखा कि वीडियो बहुत प्यारा लगा। फिर उन्होंने निहाल को आशीर्वाद भी दिया। उन्होने रीट्विट करते हुए लिखा, ‘बेहद प्यारा…निहाल को मेरा आशीर्वाद, वो भविष्य में जो भी करेगा उसके लिए शुभकामनाएं। मुजे पूरा विश्वास है कि उसे आपके रूप में एक अच्छा गुरु मिलेगा और आप उसे अच्छे से गाइड करेंगे।’

गुल पनाग अक्सर अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तल्वीरें और वीडियोज अपलोड करती रहती हैं लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें उनके फैंस से प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। ज्यादातर लोग निहाल की क्यूटनेस पर फिदा है लेकिन कुछ ऐसा भी हैं जो बॉलीवुड एक्ट्रेस की वीडियो के नीचे राजनीति से जुड़े प्रश्न भी पूछ लेते है। बता दें कि गुल पनाग ने साल 2014 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और चंडीगढ़ से चुनाव भी लडी थीं.

लोगों ने गुल पनाग से अलग-अलग तरह के सवाल पूछे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘आम आदमी पार्टी की नेता ऐसा क्यों कर रहे हैं? कहीं वो भाजपा से तो नहीं जुड़ने वाले?’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘गुल पनाग किसी भी वक्त भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं।’

Back to top button