रोज़गार

इंटर पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, सैलरी 25,000 से 29,000 तक

बता दें की अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो हरियाणा सकरार ने कई पदों के लिए भर्ती निकली हुई है और ऐसे में यह उन सभी अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार मौका हो सकता है जिन्हे सरकारी नौकरी की चाह है। यहाँ पर खास बात ये है की इन सभी पदों के लिए इंटर ( 12वीं) पास युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी बताते चलें की इन सभी पदों पर नियुक्‍ति के बाद न्‍यूनतम वेतन 25, 500 रुपए से 29,200 रुपए तक मिलेगा जो की बहुत ही बेहतर है। तो चलिये जानते हैं इस नौकरी के बारे में जरूरी बाते जो उन सभी अभ्यर्थियों के लिए जानना बेहद आवश्यक है जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं।

पदों का विवरण

पद : फार्मासिस्‍ट

न्यूनतम वेतन : 29200 रुपए

पे स्केल : लेवल-5 ( 29200-92300 रुपए)

शक्षणिक योग्‍यता : आवेदन कर रहे सभी युवाओं को 10+2 या विज्ञान विषय में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा इन्हे प्रथम श्रेणी में 2 साल का डिप्लोमा होना भी जरूरी है।

कुल पदों की संख्या : 01

आयु सीमा : 27 साल ( अधितम )

आवेदन की अंतिम तिथि : 2018/12/14

आवेदन प्रक्रिया : इसके लिए योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.nitkkr.ac.in पर जाना होगा। यहां लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को यहां दिए गए सभी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ कर मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन को भर सकते हैं।

पद : स्टोनोग्राफर

न्यूनतम वेतन : 25500 रूपए

पे स्केल : लेवल-4 ( 25500-81100 रुपए)

शक्षणिक योग्‍यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 इसके अलावा अभ्यर्थी को शॉट हैंड में टाइपिंग स्पीड 80 w.p.m. आना चाहिए।

वांछनीय योग्यता : कंप्यूटर में दक्ष वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रीड शीट का ज्ञान होने पर चयन में वरीयता मिलेगी।

कुल पदों की संख्या : 04

आयु सीमा : 27 साल ( अधितम )

आवेदन की अंतिम तारीख : 2018/12/14

आवेदन प्रक्रिया : इस पद के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा, जिसके लिए उन्हे आधिकारिक वेबसाइट www.nitkkr.ac.in पर जाना होगा। यहाँ पर अभ्यर्थियों को पद से आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरे जाने के बाद उम्मीदवारों को सबमिट पर क्लिक करना होगा।

पद : तकनीशियन

न्यूनतम वेतन : 21700 रुपए

पे स्केल : लेवल-3 ( 21700-69100 रुपये) (शैक्षणिक योग्यता) बारहरवीं और आईटीआई पास (12th, ITI Pass)

कुल  पदों की संख्या : 14

आयु सीमा : 27 साल ( अधितम )

आवेदन की अंतिम तारीख : 2018/12/14

आवेदन प्रक्रिया :
इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट www.nitkkr.ac.in पर जाना होगा जहां पर उसे
यहांसे  नजर आएगासभी जानकारी मिलेगी जिसके बाद उसे सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर के पूर्ण रूप से भरे फॉर्म को सबमिट करना होगा। आवेदन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रहे की दिनांक 15.11.2018 से लेकर 14.12.2018 की शाम 5:30 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं इसके बाद किसी भी सूरत में आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें :

Back to top button