राशिफल

साप्ताहिक राशिफल: भोलेनाथ की कृपा से इन 5 राशि के जातको के लिए मंगलकारी रहेगा यह सप्ताह, पढ़ें

आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओं का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 4 सितंबर से 10 सितंबर 2023 तक

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

इस हफ्ते कुछ ना कुछ रुकावटें और दिक्कतें रहेंगे। इसलिए धैर्य व संयम से काम ले। आपके अच्छे कामों से अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे, जिससे कार्य क्षेत्र में आपको तरक्की भी मिल सकती है। वाहन या किसी महंगे इलेक्ट्रिक उपकरण खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। युवाओं को अपनी खामियों को पहचानना चाहिए और इन्हें पहचानने के बाद उन्हें सुधारने का प्रयास भी करना चाहिए।

प्यार के विषय में : अपने प्रियतम के समक्ष प्यार का इजहार करने के लिए समय उपयुक्त है।

करियर के विषय में : करियर में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। पैसों के मामले में बड़ी सफलता मिलेगी।

हेल्थ के विषय में : सेहत की बात करें तो आपको कोई एलर्जी या इंफेक्शन हो सकता है।

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

पैसों की स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के उचित फल प्राप्त होंगी तथा युवा वर्ग भी अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सक्रिय और गंभीर रहेंगे। घर की साज सजावट, मरम्मत आदि पर आज आप कुछ धन खर्च कर सकते हैं। किसी के साथ बातचीत करते समय भी बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे।

प्यार के विषय में : व्यस्तता का हवाला देकर अपने प्रेमी से दूर बने रहते हैं, तो आपके प्रेम संबधों में अनबन हो सकती है।

करियर के विषय में : अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। अपनी सेहत का ख्याल रखें, उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहें।

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

यह सप्ताह आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा। व्यापार से संबंधित यदि कुछ मामलों में समस्या आ रही है, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से सुलझ सकती हैं। व्यवसायिक कार्यप्रणाली व्यवस्थित रहेगी। आपका काम करने का जुनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल करवाएगा। परिवार के सदस्यों के साथ मेलजोल बढ़ेगा तथा सभी के साथ मिलकर कुछ नया प्लान कर सकते हैं।

प्यार के विषय में : आपको प्रेम से जुडी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

करियर के विषय में : सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है।

हेल्थ के विषय में : आने वाले दिनों में अपने शरीर को निरोगी और तंदरुस्त रखने को प्राथमिकता दें।

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

इंश्योरेंस व कमीशन संबंधी व्यवसाय करने वाले लोग अधिक सफल रहेंगे। आर्थिक स्थितियों में सुधार आएगा। घर का माहौल कुछ ठीक नहीं रहेगा। किसी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है। इस तरह की परिस्थिति में आपको शांति से काम लेने की सलाह दी जाती है। आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे।

प्यार के विषय में : रुमानी यादें आपके ऊपर छायी रहेंगी। आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

करियर के विषय में : करियर के चुनाव के लिए किसी की सलाह अवश्य लें। कोई भी निर्णय अपने आप न लें।

हेल्थ के विषय में : कर्क राशि वालों को स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की जरूरत है।

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

इस सप्ताह घर में कोई छोटा-मोटा फंक्शन भी आयोजित हो सकता हैं जिसमे सभी की भागीदारी रहेगी। कामकाज की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों को दफ्तर में उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। विपरीत परिस्थितियों में अपने विचारों को सकारात्मक बनाकर रखें। आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे।

प्यार के विषय में : यदि किसी रिश्ते की तलाश में हैं तो अपने जीवन में उसके लिए समय निकालें। अपनी प्राथमिकताओं को बदलें।

करियर के विषय में : इस सप्ताह आपको अपने कार्य क्षेत्र में असीम विजय प्राप्त होने की संभावना है।

हेल्थ के विषय में : मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

अगर आप अपना ज्ञान और अनुभव औरों के साथ बाटेंगे, तो निश्चय ही आपको प्रतिष्ठा मिलेगी। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा ठीक से रखने की आवश्यकता है अन्यथा आने वाले दिनों में आप पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। खाद्य पदार्थ की खरीद बिक्री का व्यापार करने वाले कारोबारियों को लाभ प्राप्त होगा, अन्य व्यापार भी चलते रहेंगे

प्यार के विषय में : रोमांटिक लाइफ में स्थिरता रहेगी। पार्टनर के साथ आपको ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा।

करियर के विषय में : बेरोजगार लोगों को इस सप्ताह नौकरी या जॉब मिलने की सम्भावना है।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य की दृष्टि से आपकी हालत खराब रहेगी। रोग प्रतिरोधक शक्ति से आप परेशान रहेंगे।

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :


इस सप्ताह आपके सभी काम बड़े ही आसानी से पूरे होंगे। अपने जीवनसाथी के साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने की प्रबल संभावना है। व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण समर्पण रहेगा।

प्यार के विषय में : आपका प्रेम जीवन परवान चढ़ेगा और आप एक दूसरे के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।

करियर के विषय में : इस सप्ताह करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य को लेकर चिंतित न रहें, मन में शांति और संतुष्टि की भावना बनाए रखें, सेहत अच्छी रहेगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

इस सप्ताह आपके काम नियत समय पर संपन्न होते जाएंगे, सिर्फ अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। नौकरी में कार्यरत लोग अपने अच्छे कामों से किसी नये पद की प्राप्ति कर सकते हैं, लेकिन जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, उनको धन संबंधित लेन-देन बहुत ही सावधानी से करना होगा। आप अपनी योग्यता व काबिलियत के बल पर घर में समाज में सम्मानित स्थान प्राप्त करेंगे।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी से रोमांटिक पल का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा।

करियर के विषय में : वित्तीय मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल नहीं है। कुछ अनावश्यक खर्चें परेशान कर सकते हैं।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। पीठ दर्द और जोड़ों के दर्द से पीड़ित हैं तो यह ज्यादा परेशान कर सकते हैं।

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

इस हफ्ते आपको धन लाभ के काफी अवसर मिलेंगे। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से धन प्राप्त होता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों से आपको मुक्ति मिलेगी और काम भी अच्छा चलेगा। जल्दबाजी व भावुकता में कोई निर्णय ना ले और ना ही अपनी योजनाएं किसी से शेयर करें। बड़ों के अनुभव से लाभ लें उनका अनुभव आपके लिए उपयोगी होगा इसलिए अपनी समस्या पर उनसे चर्चा करें।

प्यार के विषय में : आप अपने प्रिय के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

करियर के विषय में : नौकरी-व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी।

हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है।

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

आय के विभिन्न स्त्रोत मिलने से आप अपने कुछ रुके हुए काम को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। युवाओं को अपने विचारों को नया मोड़ देने का समय है इसलिए आपको अपने गुरु के सानिध्य में रहते हुए उनसे डिस्कस करना चाहिए घर की व्यवस्था को लेकर पति-पत्नी के बीच में कुछ मतभेद रह सकते हैं। अगर समय पर इन्हें सुधारा नहीं गया तो तो दिक्कत बढ़ सकती हैं।

प्यार के विषय में : परिवार का तनाव आपके प्रेम जीवन को प्रभावित कर सकता है।

करियर के विषय में : नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी सफलता मिल पाएगी।

हेल्थ के विषय में : पुराने रोग से मुक्ति मिलने के आसार हैं। अपने इलाज और अपनी मेहनत में कोई कमी न होने दें।

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

इस हफ्ते सामाजिक कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आप की छवि और निखर कर आएगी। आप कार्यक्षेत्र व व्यापार में एक से अधिक स्रोतों से धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। व्यवसायिक गतिविधियां कुछ मध्यम रहेंगी। आपका जमकर मेहनत करना आपकी व्यवसायिक गतिविधियों को मजबूत बना देगा। व्यापारिक सौदों द्वारा लाभ प्राप्त करेंगे।

प्यार के विषय में : माता-पिता आपके जीवनसाथी को शानदार आशीर्वाद देंगे जिससे आपके वैवाहिक जीवन में निखार आएगा।

करियर के विषय में : युवाओं को अपने करियर संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने का सही समय है।

हेल्थ के विषय में : आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या है, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

मीन राशि वाले अकस्मात कुछ खर्चे बढ़ने से परेशान रहेंगे। किसी सार्वजनिक संचार परियोजना में प्रगति कर सकते हैं। आपकी कोई कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी। किसी प्रिय जन द्वारा कोई अशुभ समाचार प्राप्त होने से मन में उदासी भी रहेगी। आपके बच्चे आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है। आप दोनों के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।

करियर के विषय में : कुछ मामलों में अचानक फायदा हो सकता है। बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है।

हेल्थ के विषय में : अशांत मन और न्यून रोग प्रतिरोधक शक्ति से आप परेशान रहेंगे।

आपने साप्ताहिक राशिफल 4 सितंबर से 10 सितंबर का सभी राशियों का rashifal पढ़ा। आप को साप्ताहिक राशिफल 4 सितंबर से 10 सितंबर का यह rashifal कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें।

नोट: आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में ‘साप्ताहिक राशिफल 4 सितंबर से 10 सितंबर’ से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी ज्योतिषी से मिल सकते हैं।

Back to top button
?>