दिलचस्प

मोदी जी ने मनरेगा को ना खत्म करने की वज़ह जो वज़ह बतायी जानकर आप लोटपोट हो जायेंगे

यूं तो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपनी राजनितिक सूझबूझ के लिए प्रसिद्ध है और ऐसा ही कुछ संसद सदन में देखने को मिला। जब कांग्रेस ने मनरेगा स्कीम को बंद करने की आशंका को लेकर जब लोकसभा में हंगामा करने लगे तो  मोदी जी ने बड़ी ही सूझबूझ से इसका जवाब दिया।

मनरेगा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों लोकसभा में कहा कि योजनाओं का पूर्णजन्म होता है, मनरेगा में भ्रष्‍टाचार है इस बाते से मैं सहमत हूं. यह बात मल्ल‍िकार्जुन खड़गे ने उठाई थी जो 1000 प्रतिशत सत्य है. पीएम ने कहा कि गरीबी नहीं होती तो मनरेगा नहीं होता. ये लोग 60 साल में भी गरीबों का भला नहीं कर पाए. मनरेगा का भ्रष्‍टाचार सीएजी ने भी पकड़ा. मनरेगा कांग्रेस की विफलताओं का स्मारक है. मोदी ने कहा कि  कांग्रेस ने गरीबी की जड़ें जमने दी. कांग्रेस कह सकती है कि उसने गरीबी की जड़े कैसे जमाई है कि उसे उखाड़े नहीं उखड़ सकती..

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की मनरेगा कांग्रेस की विफलताओं का जीता-जागता स्मारक है।

आगे विडियो में देखे, और क्या कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने….

1 2Next page
Back to top button