राजनीति

10 साल बाद होगी ये बैठक, पढ़ें कैसे Modi चलेंगे बड़ा दांव, बदल जाएंगे सारे समीकरण !

PM Modi का दांव है इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक, 16 जुलाई को ये बैठक होगी। इस मीडटिंग में आने के लिए देश के सभी राज्यों के सीएम ने अपनी मंजूरी दे दी है। बैठक का एजेंडा केंद्र और राज्यों के संबंध कैसे हों रखा गया है। सूत्र बता रहे हैं कि पीएम मोदी चाहते हैं कि इस बैठक में दो घंटे का फ्री सेशन रखा जाए, जिस दौरान वो खुद या कोई भी मुख्यमंत्री अपनी तरफ से कोई मुद्दा उठा सके। ये बैठक करीब 4 घंटे तक चलेगी।

आपको बता दें कि इंटर स्टेट काउंसिल की ये बैठक करीब 10 साल बाद हो रही है। आखिरी बार ये बैठक यूपीए 1 के दौरान हुई थी। उसके बाद से इस काउंसिल की कोई बैठक नहीं हुई थी। गौरतलब है कि इंटर स्टेट काउंसिल का गठन 1990 में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर तालमेल के लिए किया गया था। PM Modi ने सत्ता संभालने के बाद इस काउंसिल को नए सिरे से परिभाषित करने की कोशिश की है।

Previous page 1 2
Back to top button