राजनीति

7 कारण आखिर क्यूँ शायद 5 साल पूरे करने से पहले ही गिर जाएगी केजरीवाल सरकार !!

1- परेशान हो चुकी दिल्ली की जनता 

दिल्ली के लोग केजरीवाल सरकार से काफी परेशान नज़र आ रहे हैं । पानी और बिजली जैसी मूल सुविधाओं का लाभ देने तक में दिल्ली सरकार असफल नज़र आ रही है । अरविंद का एक भी वादा सच होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा । लोग जल्द ही इस कारण सड़कों पर आ सकते हैं ।

2- आप के नेताओं के चरित्र पर गंभीर आरोप 

दूसरों के चरित्र पर सवाल उठाने वाली आम आदमी पार्टी खुद सवालों के घेरे में नज़र आ रही है । फिर चाहे वो फर्जी डिग्री का मामला हो या सेक्स टेप सामने आने का, 2 सालों में केजरीवाल के मंत्रियों की साख काफी ज़्यादा गिर गयी है ।

3- निलंबित हुए विधायकों पर कोर्ट में फैसला 

अपने विधायकों को खुश रखने के लिए और लाभ उठाने के लिए केजरीवाल साहब ने मंत्रालयों में नए पद तक शामिल कर दिये थे । न इन सभी विधायकों को निलंबित कर दिया और ये मसला अभी कोर्ट में है । अगर कोर्ट ने भी इन्हे निलंबित कर दिया तो सरकार तुरंत गिर जाएगी

4- अपराधी हैं 21 विधायक 

दिल्ली सरकार के 21 विधायकों पर कोई न कोई आपराधिक मुकदमा दायर है । विधायकों के पक्ष में फैसला ना आने पर भी सरकार के गिरने की बहुत आशंकाएन हैं ।

अगले पेज पर पढ़ें अधिक :

1 2Next page
Back to top button
?>
slot gacor slot demo