राजनीति

आशुतोष ने संदीप कुमार को बचाने के लिए बापू पर दिया शर्मनाक बयान !!

जब से आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री संदीप कुमार जी का सेक्स टेप सामने आया है , तब से पार्टी चौतरफा हमलों से घिरी नज़र आ रही है । इसपर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष बहुत ज़्यादा बौखलाए हुए नज़र आ रहे हैं ।

अपने नेता को बचाने के लिए आशुतोष ने संदीप कुमार की तुलना महात्मा गांधी से कर दी है । वो यहीं नहीं थमे । उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहार वजपायी और जवाहरलाल नेहरू पर भी निंदनीय बयान दिये ।

आप नेता आशु ने ये बात कही की जवाहरलाल नेहरू के कई महिलाओं के साथ नाजायज संबंध थे । आशु ने इस बात का हवाला दिया की महात्मा गांधी के अवैध सम्बन्धों के कारण काँग्रेस 1910 में काफी परेशान रहती थी । और तो और उन्होने ये भी कहा की गांधी जी अपनी भतीजियों के साथ नग्न होकर सोया करते थे ।
भाजपा पे निशाना साधते हुए उन्होने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी के अपने कॉलेज के जीवन के दौरान किसी महिला से रिश्ते थे । आखिर में आशु ने ये कहा की उन्हे लगता है की संदीप ने कुछ गलत नहीं किया और इतिहास में उन जैसे कई उधारण मौजूद हैं ।

Back to top button
?>