बॉलीवुड

सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखड़े का इस शख्स पर आया दिल, जल्दी करने वाली हैं शादी

बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े सितारो के अफेयर्स और ब्रेकअप की खबरें तो चाहकर भी नहीं छिप सकती हैं। जी हां, यहां ब्रेकअप से ज्यादा अफेयर की खबरें तेज़ी से वायरल होती है। कौन किसके साथ कहां गया और किसका किसके साथ ईलू ईलू चल रहा है, ये खबरे हवा से भी तेज़ वायरल होती है। इसी सिलसिले में हम आज अंकिता लोखड़े की बात कर रहे हैं। अंकिता लोखड़े टीवी जगत की पॉपलुर एक्ट्रेस तो है ही हैं, लेकिन अब वे बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

अंकिता लोखड़े टीवी जगत में अपना नाम और फेम दोनों बना चुकी हैं। अंकिता लोखड़े को घर घर में पहचाना जाता है। कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी अंकिता लोखड़े हाल ही में बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं। अंकिता कंगना के साथ फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से अंकिता लोखड़े की पहचान तो और भी ज्यादा बन जाएगी, क्योंकि इसमें ये झांसी की रानी की खास सिपाही झलकरी का किरदार निभाने वाली हैं। अंकिता लोखड़े ने इस किरदार को निभाने के लिए बड़ी मेहनत की है।

सुशांत से ब्रेकअप के बाद इस शख्स पर आया दिल

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखड़े लंबे समय से रिलेशनशिप में रही, लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। ब्रेकअप के ठीक बाद अंकिता लोखड़े का नाम बिजनेसमैन विकी के साथ जुड़ने लगा। विकी जैन मुंबई एक पॉपुलर बिजनेसमैन है, जिनके साथ अंकिता लोखड़े का नाम जुड़ने लगा है। अंकिता और विकी को कई जगह एक साथ देखा गया है, लेकिन दोनों ही इस रिश्ते पर चुप्पी साधते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, अंकिता और विकी इस रिश्ते को लेकर मीडिया से बातचीत करने से बचते हैं।

2019 में अंकिता विकी से कर सकती हैं शादी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2019 में अंकिता लोखड़े विकी जैन से शादी कर सकती हैं। इस बात को बल तब मिला जब अंकिता और  जैन की फैमिली एक दूसरे मिली। हाल ही में अंकिता के घर पर विकी की फैमिली आई और दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। ऐसे में अंकिता और विकी की शादी की खबरे उड़ने लगी। माना जा रहा है कि  दोनों फैमिली के बीच रिश्ते की बातचीत पूरी हो चुकी है और 2019 में ये कपल शादी कर सकता है।

शादी से इनकार करती दिखीं अंकिता लोखड़े

जहां एक तरफ फैमिली में रिश्ते की बात चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ अंकिता लोखड़े अभी इस रिश्ते पर चुप्पी साधे रखना चाहती है। हाल ही में जब अंकिता से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वे अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं, इसलिए बाकी चीज़ो पर कोई ध्यान नहीं लगाना चाहती हैं। अब अंकिता लाख चाहे मना कर ले, लेकिन प्यार तो छिपने से भी नहीं छिपता है, तो यह अंकिता और विकी कब तक छिपाकर रखते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा।

Back to top button
?>