स्वास्थ्य

अपने खान-पान में जरुर शामिल करें इस एक सब्जी को, स्किन सम्बन्धी कई समस्याएँ जल्द होंगी दूर

बढ़ते प्रदूषण और बिजी लाइफ की वजह से आज के समय में कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ का ठीक से ख़याल नहीं रख पा रहा है। आप तो जानते ही हैं कि हरी सब्जियों का सेवन स्वास्थ्य के लिहाज से कितना ज्यादा जरुरी होता है। वैसे तो सभी हरी सब्जियाँ शरीर के लिए अच्छी होती हैं, लेकिन इनमें से एक बहुत ज्यादा गुणों से भरी होती है। हम जिस सब्जी की बात कर रहे हैं वह कुछ और नहीं बल्कि ब्रोकली है।

ब्रोकली सेहत के साथ चेहरे के लिए भी फायदेमंद:

आपको बता दें ब्रोकली में कई सारे ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है साथ ही चेहरे के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ब्रोकली को अपनी डाईट में शामिल करके आप कुछ ही दिनों में अपना वजन भी कम कर सकते हैं। अगर आप भी बेदाग और खुबसूरत त्वचा पाना चाहते हैं तो अपने खान-पान में ब्रोकली को जरुर शामिल करें।

ब्रोकली खाने से होने वाले फायदे:

*- बालों के विकास में सहायक:

ब्रोकली में विटामिन ए, सी और कैल्सियम बहुत मात्रा में पाया जाता है। यह बालों के विकास के लिए बहुत जरुरी होती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल लम्बे, मजबूत और खुबसूरत हों तो अपने खान-पान में ब्रोकली को शामिल करना बिलकुल भी ना भूलें।

*- स्किन कैंसर से बचाव:

ब्रोकली का सेवन करने से स्किन कैंसर होने की सम्भावना बहुत ही कम हो जाती है। अभी हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार जो लोग हर रोज ब्रोकली का सेवन करते हैं, उन्हें पेट, मलाशय और फेफड़े का कैंसर होने की सम्भावना 50 प्रतिशत तक कम हो जाती है।

*- स्किन डैमेज से बचाव:

हर रोज ब्रोकली का सेवन करने से स्किन डैमेज होने की समस्या से छुटकारा मिलता है। ब्रोकली में विटामिन ए पाया जाता है। यह स्किन को सूरज की खतरनाक UV किरणों से सुरक्षा करता है।

*- करे चेहरे की झुर्रियों को कम:

इसके सेवन से आप काफी समय तक जवान बने रह सकते हैं। ब्रोकली में भरपूर मात्रा में विटामिन्स पाए जाते हैं। इस वजह से इसके सेवन से चेहरे की झुर्रियाँ कम हो जाती हैं। इसलिए ब्रोकली खाने वाले व्यक्ति की त्वचा हमेशा जवान बनी रहती है।

*- चेहरे पर चमक:

ब्रोकली का सेवन करने से चेहरे पर चमक आती है और चेहरे का निखार बना रहता है। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने चेहरे को चमकाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करके ब्रोकली का सेवन शुरू कर देना चाहिए। आपको बता दें ब्रोकली में पाया जाने वाला विटामिन बी, ई और वीटा कैरोटीन चेहरे हो चमकदार बनाता है।

Back to top button