Bollywood

आलिया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट तो यूजर्स ने दिलाई सड़क 2 की याद, पूछा- डिसलाइक्स देखे कि नहीं?

इन दिनों आलिया भट्ट अपनी फिल्म सड़क 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म में आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट नजर आई हैं. फिल्म 1991 में आई फिल्म सड़क की सीक्वल है. फिल्म को बीते 28 अगस्त को ही हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज़ किया गया था. फिल्म को अब तक की सबसे कम रेटिंग हासिल हुई है. आईएमडीबी पर सड़क 2 को 1 की रेटिंग मिली है.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म का मुद्दा गरमाया था और फैन्स स्टार किड्स की फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग करने लगे थे. यही वजह थी कि जब इस फिल्म का ट्रेलर आया था तो इसे लाइक करने वालों से डिसलाइक करने वालों की संख्या अधिक थी. इस फिल्म को लेकर कई तरह के मीम्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

keep your face towards the sunshine and the shadows will fall behind you ?

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on


सुशांत की मौत के बाद आलिया ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी. लेकिन अब बीच-बीच में वह इन्स्टाग्राम पर पोस्ट डालती हुई देखी जा रही हैं. आलिया अक्सर अपनी तस्वीरों के साथ लाइफ से रिलेटेड कोट्स भी कैप्शन के रूप में डालती हैं. इस बार भी आलिया ने कुछ ऐसा ही किया. लेकिन जहां हर बार उन्हें अपनी तस्वीरों पर फैन्स की तारीफें सुनने को मिलती थीं, वहीं इस बार लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.


ट्रोलर्स आलिया को निशाने पर लेते हुए उन्हें सड़क 2 के डिसलाइक्स की याद दिलाने लगे. दरअसल, आलिया ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह गार्डन में लेटी हुई थीं. तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन दिया, “माया एंजेलो ने कहा है- कई बार जो घट रहा होता है, उन घटनाओं पर आपका नियंत्रण नहीं होता, लेकिन आप यह फैसला ले सकते हैं कि मुझे खुद को कमजोर नहीं पड़ने देना है”.


बता दें, आलिया ने जो पंक्तियां लिखी हैं वे अमेरिकन कवि माया एंजेलो (Maya Angelou) की हैं. कुछ फैन्स को आलिया का मैसेज पसंद आ रहा है तो कुछ उन्हें आइना दिखाने लगे हैं. यूजर्स आलिया से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने अपनी फिल्म सड़क 2 के डिसलाइक्स देखे हैं? बता दें, शेयर की गयी फोटी में आलिया एक मल्टीकलर ड्रेस में नजर आ रही हैं. आलिया तस्वीर में नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं.


बता दें, सड़क 2 के निर्देशक आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब महेश भट्ट ने अपनी दोनों बेटियों के साथ काम किया है और फिल्म दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आई है. बात करें वर्क फ्रंट की तो जल्द ही आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी, जिनमें उनके साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी होंगे.

पढ़ें दीपिका पादुकोण ने लड़की संग रंगे हाथों पकड़ा था रणबीर कपूर को फिर भी दिया था दूसरा मौका, मगर..

Back to top button